कैंट थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई: गौ वंश वध और पशु क्रूरता में लिप्त 3 आरोपी गिरफ्तार
सागर। कैंट थाना पुलिस ने गौ वंश वध और पशु क्रूरता के मामले में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने रविवार को तीन आदतन आरोपियों को गिरफ्तार किया।
प्रकरण की जानकारी: कैंट थाना प्रभारी विजय सिंह राजपूत ने बताया कि रविवार शाम करीब 7:00 बजे मुखबिर से सूचना मिली कि सदर निवासी सिराज उर्फ अक्का मकरानी, समीर हुसैन, और सोहेल ने एक गाय और बैल को क्रूरता पूर्वक रस्सियों से बांधकर मामा-भांजे की मजार के पास झाड़ियों में छिपा रखा है।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और तीनों आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक गाय, एक बैल, और दो लोहे के बका बरामद किए।
कानूनी कार्रवाई: गिरफ्तार आरोपियों पर गौवंश प्रतिषेध अधिनियम, पशुओं के प्रति क्रूरता निवारण अधिनियम, और आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया गया है।
कैंट थाना पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अपराधियों के खिलाफ सख्त संदेश गया है।