लोकसेवा केंद्रों पर मनमानी, आधार सेंटरों में भी अनियमितताएं, प्रमुख सचिव से शिकायत की बात
सागर। जिले में लंबे समय से लोकसेवा केन्द्रों पर मनमानी सामने आ रही है, सूत्र बताते हैं शासन द्वारा तय मापदंड से परे अनेक कार्य किये जा रहे हैं साथ ही विभिन्न लोकहित के कार्यो पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की महत्वकांक्षी योजना पर सागर लोकसेवा केंद्रों में पानी फिरता नजर आ रहा हैं।
कलेक्टर संदीप जीआर को देना चाहिए विशेष ध्यान
गौरतलब हैं कि कलेक्टर संदीप जीआर द्वारा तेजी दे तमाम विभागों में सुधार कार्य किये जा रहे हैं परंतु अब तक लोकसेवा में इनका ध्यान नही पहुँच आया है यहाँ व्याप्त अनेक अनियमितताओं को दूर करने की पहल होनी चाहिए।
एडीएम को अनेक कार्य अतिरिक्त चार्ज यह
एडीएम विजय डेहरिया के पास अनेक चार्ज हैं जिसके चलते लोकसेवा योजना, आधार सेंटरों द्वारा मनमानी की जाने की खबरे आती रहती है और लंबे समय से एक ही सिस्टम पर चल रहा है सब कुछ जबकि यह योजना सीधे जनता से जुड़ी हुई हैं।
अनेक केंद तय स्थान से हटकर, कुछ चलायमान
खबर लगी है कि लोकसेवा केंद्र और आधार केंद्रों में कुछ तो तय स्थान पर नही है सूत्र बताते हैं कुछ जिले की बॉर्डर से बाहर मशीनें चलाई जा रही है और मनमाफिक पैसे बसूली का खेल चरम पर हैं। वही नियुक्ति ऑपरेटर की जगह अन्य काम चलाऊ लड़के रखें जा रहे हैं मूल ऑपरेटर अन्य कार्य कर रहे हैं और मशीन को चालू करने ओटीपी ली जाती है मात्र और ऐसे ऑपरेटरों को।मासिक कुछ रुपये भेज दिए जाते हैं। बहरहाल सागर में लंबे समय खामियों को नजरअंदाज किया जा रहा है जबकि इनमें सुधार की लोगो द्वारा समय समय पर माँग उठती रही है अब जिला स्तर से नही हो रहा सुधार तो कुछ समाज सुधारको का कहना है इसकी शिकायत भोपाल में प्रमुख सचिव मध्यप्रदेश शासन अनुराग जैन से की जाएगी और इस सिस्टम में बैठे माफियाओ को चिन्हित कर हटवाया जाएगा।