छात्रों को सिखाया गया एरोबिक व्यायाम व खो-खो
सागर। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जमुनिया चिखली में नवीन व्यावसायिक शिक्षा के अंतर्गत संचालित ट्रेड शारीरिक शिक्षा एवं खेल की छात्राओं को देवरी से आए विशिष्ट अतिथि व्याख्यान के लिए वसीम राजा खान विकासखंड समयक देवरी खेल और युवा कल्याण विभाग के द्वारा छात्राओं को पारंपरिक खेल कबड्डी एवं खो-खो के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए एवं उनका प्रायोगिक रूप से भौतिक सत्यापन करवाया गया तथा खेलों की बारीकियां एवं ट्रेडिशनल खेलों को आगे बढ़ाने के लिए विशेष सुझाव प्रदान किए गए और छात्राओं का मैच भी कराया गया उनके द्वारा महाविद्यालय की पूर्व में हुई प्रतियोगिताओं से उभरती हुई प्रतिभाओं को निखारने का कार्य एवं हर संभव प्रयास तथा मूलभूत संसाधन देने की बात की गई जैसे कि विकासखंड स्तर पर खो-खो पुल व वॉलीबाल नेट बैडमिंटन नेट आदि सामान उपलब्ध कराने में हर संभव मदद की बात की गई शाला में आज एरोबिक व्यायाम की प्रैक्टिस भी छात्रों द्वारा करवाई गई एरोबिक व्यायाम एक ऐसा ऐप व्यायाम है जिसमें शरीर के समस्त अंग एक साथ व्यायाम करते हैं यह व्यायाम म्यूजिक के साथ होता है तथा लोग इस व्यायाम को आनंदित होकर करते हैं।
इस कार्यक्रम के दौरान शारीरिक शिक्षा खेल की ट्रेनर डॉ अरविंद कुमार यादव व विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य श्री भरत सिंह परिहार संस्था के वरिष्ठ शिक्षक श्री अरुण कुमार दुबे, श्री नरेश यादव, श्री पृथ्वी राज यादव योगाचार्य श्री ओम नारायण सिंह ठाकुर, श्री इंद्रपाल लोधी व श्री मोहित कुमार वैद्य श्री कीरत अहिरवार, श्री नितेश सेन, श्री दीपक साहू, श्रीमती वंदना शुक्ला, सुश्री अंजलि दांगी, श्रीमती श्रद्धा जैन, श्रीमती रेखा कुर्मी आदि शिक्षा गण एवं स्टाफ के लोग कार्यक्रम में शामिल हुए एवं छात्राओं ने खेल विधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की और ताकि सभी छात्राएं खेल क्षेत्र में अपना उज्जवल भविष्य बना सके ऐसी शुभकामनाओं के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।