चाइनीज़ मांझा बेचने वाली दुकानों पर कार्रवाई, गुलाब स्टोर, पंकज स्टोर समेत कई पर छापे
सागर। कलेक्टर संदीप जी आर के निर्देश पर सागर जिले में चाइनीज़ मांझा और पतंग डोर के विक्रय पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। मकर संक्रांति पर्व के मद्देनजर प्रशासन ने संभावित दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सघन निरीक्षण अभियान चलाया, जिसमें कई दुकानों पर छापेमारी की गई।
कार्रवाई के दायरे में ये दुकानें:
सिटी मजिस्ट्रेट श्रीमती जूही गर्ग ने बताया कि सागर शहर में भीतर बाजार स्थित गुलाब स्टोर, नया बाजार के पंकज (प्रतिका) स्टोर, सिंघई किराना और रमपुरा वार्ड के कल्लू स्टोर पर कार्रवाई की गई। इन दुकानों पर चाइनीज़ मांझा बेचने के मामले में सख्त चेतावनी दी गई है। प्रशासन ने चाइनीज़ मांझा की जब्ती के साथ ही दुकानदारों को आगे से ऐसा न करने के निर्देश दिए हैं।
विकासखंडों में भी सघन कार्रवाई:
रहली, बिलहरा, बंडा, शाहगढ़ और राहतगढ़ जैसे विकासखंडों में भी प्रशासन ने चाइनीज़ मांझा और दवा दुकानों का निरीक्षण किया। ड्रग इंस्पेक्टर श्री प्रशांत सुमन और नायब तहसीलदार श्री अनिल अहिरवार ने रहली में मेडिकल स्टोर्स का निरीक्षण कर संचालकों को नियमों का पालन सुनिश्चित करने को कहा।
एसडीएम की कार्रवाई:
बंडा एसडीएम श्री गगन बिसेन ने चाइनीज़ मांझा जब्त किया, जबकि राहतगढ़ एसडीएम श्री अशोक सेन ने दुकानों पर छापेमारी कर नियमों का उल्लंघन करने वालों को सख्त चेतावनी दी।
कलेक्टर का सख्त संदेश:
कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि सागर जिले में चाइनीज़ मांझा का विक्रय और उपयोग पूरी तरह से प्रतिबंधित है। उन्होंने निर्देश दिए कि यदि कोई व्यक्ति चाइनीज़ मांझा बेचता या उपयोग करता पाया गया, तो उसके खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
सार्वजनिक अपील:
जूही गर्ग ने नागरिकों से अपील की है कि मकर संक्रांति पर्व के दौरान चाइनीज़ मांझा और अन्य हानिकारक डोर का उपयोग न करें। यह सभी की सुरक्षा सुनिश्चित करने और समाज में जागरूकता फैलाने के लिए आवश्यक है।