सागर में अवैध वसूली करने वाले जननी एक्सप्रेस के चालकों पर कार्यवाही
सागर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ममता तिमोरी मुख्य ने बतलाया कि 26 दिसंबर को प्रकाशित समाचार में जननी एक्सप्रेस वाहन सीजी 04 एनआर 9876 के पायलेट द्वारा हितग्राही से सेंटिंग करने एवं अवैध वसूली करने, के समाचार प्रकाशित होने के कारण दूसरे दिन वाहन चालक द्वारा हितग्राही के ग्राम एरन मिर्जापुर ब्लाक राहतगढ़ शिकायत वापिस करने का दबाव बनाने पहुँचा, वरिष्ठ अधिकारियों को दोषी वाहन चालक पर तुरन्त कार्यवाही करने हेतु घटना की जानकारी दी गई । जिला प्रबंधक जेएईएस 108 सागर द्वारा कार्यालय में जानकारी दी कि जननी बेंडर गोस्वामी एम्बुलेंस सर्विसस द्वारा दोषी पायलेट रामाधर बंसल एवं सूर्यकांत लहरिया को सेवा से मुक्त कर दिया गया हैं ।