अज्ञात वाहन की टक्कर से व्यक्ति की मौत,पुलिस पड़ताल में जुटी
सागर। मोतीनगर थाना क्षेत्र में मंगलवार बुधवार की दरम्यानी रात करीब 11 बजे ग्राम भापेल के निवासी एक वृद्ध को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी और घटनास्थल से भाग गया। घटना में अधेड़ की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना पर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। जहां मृतक की पहचान भापेल निवासी बुंदेल सिंह पिता नथन सिंह राजपूत 45 वर्ष के रूप में हुई। मृतक के बेटे राममिलन राजपूत ने पुलिस को बताया कि मृतक बुंदेल सिंह राजपूत हर दिन शाम को भोज गिरी गोस्वामी के ढाबा पर जाते थे, जो देर रात 11 बजे तक घर आते थे। मंगलवार की रात करीब 11 मेरे पड़ोसी ने फोन पर सूचना दी कि तुम्हारे पिता को पैदल जाते समय कोई अज्ञात वाहन टक्कर मारते हुए निकल गया है।
इस मामले में पुलिस ने देर रात करीब पौने चार बजे अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। वहीं बुधवार को मौके पर पहुँचकर आईपीएस प्रोवेजनल थाना मोतीनगर रामकृष्ण ने अमलें के साथ हादसे के कारणों की पड़ताल की साथ ही घटनास्थल के आसपास पूछताछ कर घटना का मौका नक्शा बनवाया और पास में स्थित काँच फैक्ट्री के कैमरे खँगालने के निर्देश दिए।
परिजनों ने की सहायता राशि की माँग
मृतक के परिजनों ने बताया हैं कि म्रतक ही एक मात्र घर में कमाने वाले थे अब परिवार का भरण पोषण कैसे होगा सरकारी सहायता राशि मिलनी चाहिए ।
चैनल हेड गजेंन्द्र ठाकुर- 9302303212