जब भाग्योदय तीर्थ हॉस्पिटल में धमाके के साथ धुंध छा गयी, अफरातफरी मच गई

जब भाग्योदय तीर्थ हॉस्पिटल में धमाके के साथ धुंध छा गयी, अफरातफरी मच गई

सागर। खुरई रोड स्थित भाग्योदय तीर्थ हॉस्पिटल में गुरुवार शाम करीब 4 बजे अचानक तेज आवाज के साथ धुंए गुबार उठा। इस दौरान हॉस्पिटल परिसर में मौजूद मरीज और अस्पताल स्टाफ में भगदड़ मच गई।
चारों तरफ सफेद धुंध फैली हुई थी। सूचना मिलते ही अस्पताल प्रबंधन के लोग मौके पर पहुंचे पता चला कि अस्पताल के गेट के पास छत की सीलिंग गिर गई थी। इसके कारण धूल का गुबार फैला था। घटना में किसी को चोट नहीं आई।

अस्पताल में इलाज कराने आये कुछ मरीज गैलरी में बैठे थे इसी दौरान डॉक्टर के केबिन में जाने लगे। तभी अचानक से तेज आवाज आई और चारों तरफ सफेद धुआं सा फैल गया, सभी घबरा गए। परिसर में मौजूद मरीज और स्टाफ में भगदड़ मच गई। किसी को कुछ समझ नहीं आया। कुछ देर बाद मामला शांत हुआ। जहां लोगों ने देखा तो छत की सीलिंग गिरी हुई थी। भोग्यादय प्रबधंन ने बताया कि अस्पताल में आगजनी की घटना होने के बाद से अक्सर अग्निशमन यंत्रों की जांच की जाती है। आज भी अग्निशमन यंत्रों की जांच की जा रही थी। तभी एक अग्निशमन यंत्र का अचानक नट खुल गया। इससे उसके अंदर भरा सफेद पाउडर उड़ा था। किसी प्रकार की घटना नहीं हुई है।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top