आज मैं जो भी हूं डाॅ. गौर के व्यक्तित्व प्रेरणा से हूं- गोविंद नामदेव

आज मैं जो भी हूं डाॅ. गौर के व्यक्तित्व प्रेरणा से हूं- गोविंद नामदेव
सागर। गौर युवा मंच सदर सागर के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम गौर चैराहा कबुलापुल स्थित डाॅ. सर हरिसिंह गौर की 75वीं पुण्यतिथि पर श्रृद्धासुमन अर्पित किये विषिश्ट अतिथि फिल्म अभिनेता श्री गोविंद नामदेव श्रीमति सुधा नामदेव ने पुश्पचक्र डाॅ. गौर के चरणों में समर्पित कर श्रृद्धासुमन अर्पित किये डाॅ. गौर अमर रहें की जय घोश के साथ उन्होंनें अपने उद्बोधन में कहा कि आज मैं जो कुछ भी हूं डाॅ. गौर साहब के व्यक्तित्व और प्रेरणा से ही हूं मूर्तिं के संस्थापक श्री मन्नू भाई त्रिपाठी ने कहा। गौर साहब की 75वीं पुण्यतिथी पर डाॅ. गौर को नमन करते हुये डाॅ. गौर को माल्यापर्ण किया गौर युवा मंच के अध्यक्ष एड. रविन्द्र अवस्थी ने कहा कि डाॅ. गौर की पुण्यतिथि श्रृद्धांजलि सभा में आज छोटे से आग्रह पर श्री गोविंद नामदेव जी ने अपने विचार हम लोगों से यहां आकर सांझा किये उससे सभी लोग बहुत प्रभावित हुये सभी के दिलों में डाॅ. गौर के प्रति जो समर्पण उनके प्रति जो श्रृद्धा है वह देखते ही बनती है साथ ही नामदेव जी से आग्रह किया कि 26 नवम्बर 2025 में गौर साहब की जन्म जयंती पर पुनः सागर आने का आग्रह किया। कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता पं. अनिल दुबे ने किया और आभार उपाध्यक्ष विषाल मिश्रा ने माना। कार्यक्रम में उपस्थित राजकुमार कटारे, गोविंद विष्वकर्मा, परमजीत सलूजा, डाॅ. अकलेष्वर दुबे, गजेन्द्र रावत, मतिन उद्दीन, संजय दुबे, अंकित दीक्षित, सुनील श्रीवास्तव, डाॅ. उमेष सराफ, हरिओम केषरवानी, षेखरचैधरी, गुरमीत इल्ले, सुधीर पाण्डेय, आषीश गोस्वामी, भास्कर चैबे, अरविंद तोमर, षेलेन्द्र तोमर, गजेन्द्र सोनी, लोकेष दीक्षित, नीरज केषरवानी, स्वंय तिवारी, विनोद साहू, दीपेष दीक्षित, गोपाल कटारे, अजय श्रीवास्तव, अभिशेक चैबे, धनंजय त्रिपाठी, षुभम चैबे, सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top