पौने दो किलोमीटर लंबी सड़क लिंक रोड के रूप में मील का पत्थर साबित होगी -महापौर

पौने दो किलोमीटर लंबी सड़क लिंक रोड के रूप में मील का पत्थर साबित होगी -महापौर

सागर। महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने महापौर प्रतिनिधि डॉक्टर सुशील तिवारी एवं एमआईसी सदस्यों के साथ बाघराज वार्ड में संजय ड्राइव पुल से लेकर धर्मदास बाबा मंदिर तक लगभग पौने दो किलोमीटर की बनाई जा रही सड़क निर्माण कार्य एवं तिली वार्ड में हनुमान मंदिर में बनाए जा रहे हनुमान ताल के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने कहा कि संजय ड्राइव पुल से लेकर धर्मदास बाबा मंदिर तक लगभग पौने दो किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण नगर निगम द्वारा किया जा रहा है यह सड़क पहली बार बनाई जा रही है जो एक बहुत अच्छी लिंक रोड बनेगी और तिली चौराहा पर मिल जाएगी जो लिंक रोड के रूप में मील का पत्थर साबित होगी महापौर ने कहा कि आजादी के बाद पहली बार इस सड़क का निर्माण किया जा रहा है सड़क के बन जाने से तिली चौराहा पहुंचने की दूरी भी कम होगी साथ ही वार्ड में स्वच्छता बनी रहेगी । निरीक्षण के दौरान महापौर ने संबंधित इंजीनियरों को निर्देश दिए की सड़क निर्माण में गुणवत्ता का ध्यान रखें तथा किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो । सड़क निर्माण के निरीक्षण उपरांत महापौर एवं पार्षदों ने तिली वार्ड पहुंचकर हनुमान मंदिर में बनाई जा रहे जल कुंड हनुमान ताल का निरीक्षण किया और कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर एम आईं सी सदस्य श्री विनोद तिवारी, राजकुमार पटेल पार्षद मनोज चौरसिया, सोमेश जडिया, पूर्व पार्षद कैलाश चौरसिया, रिशांक तिवारी,अन्नू चौरसिया, स्वराज उपाध्याय मोनू,
टिंकू साहू ,अरविंद जैन
शुभम् नामदेव,तख़्त सिंह
मनोहर जाटव,मेघा मिश्रा
कल्याणी तिवारी,शिवराज शुक्ला ,रामकिशन शर्मा
महेश पटेल,मनोज चौरसिया,बंटी मिश्रा,मनोज सेनी,पूरनदाऊ ,राजू लंबरदार,प्रकाश पटेल,राजा पटेल ,पुष्पेन्द्र पुजारी
राजे महाराज, महेश लंबरदार,
धर्मेन्द्र यादव,रजत जड़िया
स्वराज उपाध्याय, स्वप्निल पाठक कार्यपालन यंत्री श्री पूरन लाल अहिरवार, उपयंत्री दिनकर शर्मा, अनुराग सोनी सहित बड़ी संख्या एवं समस्त वार्डवासी उपस्थित थे।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top