SDM के बेटे और 2023 बैच के IPS हर्षवर्धन सिंह की सड़क हादसे में मौत

SDM के बेटे और 2023 बैच के IPS हर्षवर्धन सिंह की सड़क हादसे में मौत

सिंगरौली जिले के देवसर में एसडीएम अखिलेश सिंह के बेटे आईपीएस अफसर हर्षवर्धन सिंह की कर्नाटक के हासन के पास सड़क हादसे में मौत हो गई है। हर्षवर्धन 2023 बैच के आईपीएस अधिकारी थे। उन्होंने हाल ही में मैसूर स्थित कर्नाटक पुलिस अकादमी (केपीए) में एक महीने की ट्रेनिंग पूरी की थी। वे हासन में सहायक पुलिस अधीक्षक के रूप में अपनी पहली जॉइनिंग के लिए जा रहे थे। ।

हर्षवर्धन सिंह सरकारी गाड़ी से मैसूर से हासन जा रहे थे। इसी दौरान रविवार शाम करीब 4:20 बजे हासन-मैसूर रोड पर हसन तालुक के किट्टाने के पास उनकी गाड़ी का टायर फट गया। टायर फटने से ड्राइवर मंजे गौड़ा का नियंत्रण गाड़ी से खो गया और गाड़ी सड़क किनारे स्थित एक घर से टकरा गई।

सिर में गंभीर चोट आने से मौत

हादसे में हर्षवर्धन के सिर में गंभीर चोट आई। उन्हें एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन जान नहीं बचाई नहीं जा सकी। इस हादसे में ड्राइवर मंजे गौड़ा को मामूली चोट आई है। उसका हासन के जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

हर्षवर्धन के पिता देवसर SDM
दर्षवर्धन सिंह के पिता मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले हर्षवर्धन सिंह के पिता मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के देवसर में SDM हैं। हर्षवर्धन का परिवार मूल रूप से बिहार का है। पिता की नौकरी के चलते वर्तमान में परिवार रीवा जिले में रहता है। उन्होंने इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की थी।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top