सागर: मंगलगिरि क्षेत्र के जंगल से लापता युवक का शव बरामद, हत्या का खुलासा

सागर: मंगलगिरि क्षेत्र के जंगल से लापता युवक का शव बरामद, हत्या का खुलासा

सागर जिले के मोतीनगर थाना क्षेत्र के मंगलगिरि के पीछे बने सुनसान जंगल से पुलिस ने तीन दिन से लापता युवक का शव बरामद किया है। मृतक की पहचान 22 वर्षीय ऋषि अहिरवार के रूप में हुई है, जो काकागंज का निवासी था।

क्या है मामला?

ऋषि अहिरवार, जो ऑटो चालक था, 7 दिसंबर को अपने घर से गायब हो गया था। परिवार वालों ने 8 दिसंबर को उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट मोतीनगर थाने में दर्ज कराई। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और संदेह के आधार पर मृतक के ही क्षेत्र के कुछ लोगों से पूछताछ की।

आरोपी ने कबूला जुर्म

जांच के दौरान पुलिस को एक युवक पर शक हुआ। कड़ी पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया और पुलिस को शव के स्थान की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस और एफएसएल की टीम मंगलगिरि के जंगल में पहुंची और शव को बरामद किया।

आगे की कार्रवाई जारी

फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ शुरू कर दी है। हत्या के पीछे के कारणों की जांच की जा रही है।

पुलिस का बयान

मोतीनगर थाना प्रभारी ने बताया कि, “आरोपी से पूछताछ जारी है। प्रारंभिक जांच में यह व्यक्तिगत दुश्मनी का मामला लग रहा है। पूरी घटना की जांच के बाद सटीक कारणों का पता चल सकेगा।”

यह मामला क्षेत्र में सनसनी का विषय बन गया है। पुलिस अब अन्य संदिग्धों से भी पूछताछ कर रही है ताकि पूरे मामले का पर्दाफाश हो सके।

 

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top