सागर के ग्राम कुड़ारी में घर में घुसा रसेल वाइपर, स्नेक कैचर ने किया सफल रेस्क्यू

सागर: ग्राम कुड़ारी में घर में घुसा रसेल वाइपर, स्नेक कैचर ने किया सफल रेस्क्यू

सागर जिले के कुड़ारी गांव में एक घर में रसेल वाइपर प्रजाति का जहरीला सांप घुसने से हड़कंप मच गया। सांप की मौजूदगी की खबर से परिवार और आस-पड़ोस के लोग घबरा गए। मामले की सूचना तुरंत स्नेक कैचर अकील बाबा को दी गई, जो मौके पर पहुंचे और सांप को सुरक्षित पकड़ लिया।

सांप को अजगर समझ रहे थे ग्रामीण
घटना नरेंद्र यादव के घर की है, जहां पीछे की तरफ लकड़ियों और ईंटों के बीच सांप छिपा हुआ था। परिवार और आसपास के लोग सांप को अजगर समझ रहे थे। स्नेक कैचर अकील बाबा ने मौके पर पहुंचकर कुछ ही देर में सांप का सफल रेस्क्यू किया।

3 फीट लंबा था रसेल वाइपर
अकील बाबा ने बताया कि पकड़ा गया सांप रसेल वाइपर प्रजाति का था, जिसकी लंबाई करीब 3 फीट थी। यह सांप बेहद जहरीला होता है, और इसका डंक जानलेवा हो सकता है। उन्होंने कहा कि रसेल वाइपर की बनावट कई बार लोगों को भ्रमित कर देती है, और इसे अजगर समझ लिया जाता है।

ठंड के मौसम में अधिक सक्रिय रहते हैं रसेल वाइपर
स्नेक कैचर ने बताया कि ठंड के मौसम में रसेल वाइपर दिन के समय धूप सेंकने के लिए बाहर आते हैं और इस समय अधिक सक्रिय रहते हैं। गनीमत रही कि परिवार या ग्रामीणों ने सांप को पकड़ने की कोशिश नहीं की, जिससे कोई दुर्घटना नहीं हुई।

सावधानी जरूरी
स्नेक कैचर अकील बाबा ने ग्रामीणों को सलाह दी कि किसी भी सांप को देखकर उसे छेड़ने या पकड़ने की कोशिश न करें। तुरंत विशेषज्ञ की मदद लें। यह घटना एक बार फिर साबित करती है कि सही समय पर सतर्कता और विशेषज्ञ की मदद से बड़ी दुर्घटना को टाला जा सकता है।

 

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top