सागर। जिले में स्मेक का नशा चल पड़ा हैं देवरी का एक मामला सामने आया है और पहले भी इस तरह की खबरे सामने आ चुकी है, वहीं बीते दिनों देवरी में पूर्व मंत्री हर्ष यादव ने इस मुद्दे को उठाया था जिसमे बताया गया था कि देवरी क्षेत्र में स्मेक समेत जुआ सट्टा अवैध शराब धड़ल्ले से जोरो पर चल रहा है जिसपर उन्होंने एसपी सागर को पत्र भी लिखा था।
देवरी पुलिस ने स्मैक पीते हुए दो युवकों को पकड़ा है जिसका सीधा तात्पर्य है कि देवरी में कहीं न कहीं स्मेक बिक रही है और अन्य गोरखधंधे चल रहे हैं।
पुलिस ने स्मेक पीते दो लोगो को पकड़ा है पर जहाँ से बिक रही वहां भी कार्यवाई होनी चाहिए।