पुलिस ने अडीबाज़ी करने वाले फरार आरोपी को किया गिरिफ्तार

पुलिस ने अडीबाज़ी करने वाले फरार आरोपी को किया गिरिफ्तार

सागर। पुलिस अधीक्षक महोदय सागर के निर्देशन मे,  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय सागर एवं  अनुविभागीय अधिकारी राहतगढ़ के मार्गदर्शन मे सभी फरार आरोपियों की गिरिफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना जैसीनगर के अपराध क्रमांक 228/24 धारा 296,115(2),118(1),119(1),351(2) बीएनएस के फरार आरोपी विकास मिश्रा पिता रमेश मिश्रा उम्र 39 वर्ष निवासी ग्राम सत्ताढाना थाना जैसीनगर जिला सागर को आज दिनांक 16/12/24 को ग्राम सत्ताढाना से गिरिफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया जो माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी को न्याययिक अभिरक्षा पर जेल भेजा गया.

घटना का विवरण – फरियादी आयुष तिवारी पिता देव कुमार तिवारी उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम सत्ताढाना ने दिनांक 18/10/24 को इस आशय कि रिपोर्ट लेख करायी की उसके गांव का विकास मिश्रा उसके घर के पास सत्ताढाना मे शराब पीने को पैसे मांगे और नहीँ देने पर उसके साथ गंदी-गंदी गलियां देकर मारपीट की.

उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी जैसीनगर उनि रामदीन सिंह,प्रआर सतीश श्रीवास्तव,प्रआर. सौरभ रैकवार,आर. सोनू जगमोहन, आर. जीतेन्द्र रजक,आर.विनोद सिंह,आर.संदीप सोलंकी, की सराहनीय भूमिका रही.

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top