सांसद डॉ. लता वानखेड़े ने लोकसभा क्षेत्र में रेल सुविधाओं के विस्‍तार को लेकर रेल मंत्री से की मुलाकात

सांसद डॉ. लता वानखेड़े ने लोकसभा क्षेत्र में रेल सुविधाओं के विस्‍तार को लेकर रेल मंत्री से की मुलाकात

सागर: सागर लोकसभा क्षेत्र की सांसद डॉ. लता गुड्डू वानखेडे द्वारा क्षेत्र में अधिक से अधिक रेल के विस्तार के लिए शुक्रवार को दिल्ली प्रवास के दौरान रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर उन्हें सागर जिले सहित लोकसभा क्षेत्र में रेल यातायात के विस्तार और नए साधन शुरू करने के संबंध में अपने सुझाव संबंधी ज्ञापन सोंपा।

इन मांगो को रखा

जिसमें मुख्य रूप से उन्होंने सागर लोकसभा क्षेत्र के लिए नई ट्रेनों की शुरुआत करने, कुछ ट्रेनों के ठहराव करने, रेलवे ओवरब्रिज का शीघ्र निर्माण, अमृत भारत योजना के अंतर्गत किए जा रहे कार्य और नई रेल लाइन विस्‍तार के संबंध में अपने सुझाव देते हुए इन पर आवश्यक कार्रवाही करने का निवेदन किया।
उन्होंने सुझाव दिया कि राज्यरानी दमोह भोपाल ट्रेन का रानी कमलापति स्टेशन तक विस्तार किया जाए, भोपाल इटारसी भोपाल विध्‍यांचल एक्‍सप्रेस में एसी तृतीय श्रेणी कोच लगाए जाने एवं रानी कमलापति स्टेशन तक विस्तार करने, इंदौर हावड़ा शिप्रा ट्रेन जो कि वर्तमान में सप्ताह में तीन दिवस चलती है इसे प्रतिदिन चलाने, मंडीबामोरा रेलवे स्टेशन पर पातालकोट एक्‍सप्रसे ट्रेन का स्टॉपेज करने, मंडी बामोरा रेलवे स्टेशन पर प्रयागराज एक्सप्रेस ट्रेन का स्टॉपेज करने, खुरई रेलवे स्टेशन पर बांद्रा टर्मिनल/गोरखपुर ट्रेन इसी की लिंक ट्रेन अहमदाबाद-गोरखपुर ट्रेन का स्टॉपेज करने, कोरोना समय में बंद हुई कोटा-जबलपुर एवं दमोह ग्वालियर वाया अशोकनगर गुना ट्रेन को पुन शुरू कराया जाने, बीना कटनी खंड के खुरई स्टेशन पर कोच पोजिशन दर्शन हेतु डिस्प्ले सिस्टम की स्वीकृति प्रदान करने, जम्मू-तवी जबलपुर ट्रेन का खुरई स्टेशन पर स्टॉपेज (क्योंकि वर्तमान में इस ट्रेन का एक तरफा स्‍टापेज है वापसी में इस ट्रेन का खुरई स्टेशन पर स्‍टापेज नहीं है) करने, जबलपुर अजमेर ट्रेन एवं अहमदाबाद गोरखपुर ट्रेन का खुरई स्टेशन पर स्‍टापेज करने का भी उन्होंने निवेदन किया।
अयोध्या जी से रामेश्वरम ट्रेन जो साप्ताहिक है जो वाया जबलपुर होकर चलती है उसे अन्य दिनों में वाया कटनी दमोह सागर भोपाल और नागपुर से चलने को सुझाव दिया, इसी प्रकार ट्रेन जबलपुर से बेंगलुरु साप्ताहिक ट्रेन को अन्य दोनों में वाया दमोह, कटनी, सागर, विदिशा, भोपाल, नागपुर से चलाने, लखनऊ से चलकर बेंगलुरु जाने वाली सप्ताहिक ट्रेन जो वाया जबलपुर होकर चलती है इसे अन्य दिनों में वाया कटनी, दमोह, सागर, विदिशा, भोपाल से चलाने, प्रस्तावित नई ट्रेन संख्या 22137/22138 को दमोह नागपुर एक्सप्रेस को दमोह से सागर के रास्ते नई ट्रेन चलाने का जो प्रस्ताव लंबित है उसे शीघ्र चलाने का निवेदन किया, निजामुद्दीन-अंबिकापुर साप्ताहिक ट्रेन जो सागर से निकलती है और सागर में इसकी टाइमिंग सुविधाजनक है इसे प्रतिदिन या सप्ताह में तीन बार चलाने से इससे सागर आने-जाने वाली यात्रियों व्यापारियों तीर्थ यात्रियों, पर्यटकों, रोगियों को अत्यंत सुविधा मिलेगी ट्रेन में स्लीपर कोच बढ़ाए जा सकते हैं। पुष्पक एक्सप्रेस ट्रेन जो मुंबई से लखनऊ जाती है और यह महत्वपूर्ण ट्रेन है लेकिन फिर भी इस ट्रेन का बीना जंक्शन में कोई स्टॉपेज नहीं है इसलिए बीना में स्‍टापेज करने, शिप्रा एक्सप्रेस इंदौर से चलकर हावड़ा जाती इसे प्रतिदिन चलाया जाए, वंदे भारत एक्सप्रेस का स्टॉपेज बीना जंक्शन करने, जबलपुर निजामुद्दीन का स्‍टापेज सागर का उपनगर मकरोनिया में भी करने, दमोह भोपाल राज्य रानी एक्सप्रेस जो दमोह से भोपाल तक चलती है इसे रानी कमलापति रेलवे स्टेशन तक बढ़ाया जाए, साथ ही पातालकोट एक्सप्रेस का ठहराव मंडी बामोरा स्टेशन पर करने का उन्होंने सुझाव दिया।
चर्चा के दौरान उन्होंने निवेदन किया कि सागर लोकसभा क्षेत्र में निर्माणाधीन रेलवे ओवर ब्रिज के कार्यो को शीघ्र पूर्ण कराने का निवेदन करते हुए कहा कि सागर लोकसभा क्षेत्र में पिछले चार-पांच वर्षों से कई स्‍थानों पर आरओबी का निर्माण कार्य चल रहा है जिसकी गति धीमी है उसमें तेजी लाने के लिए आवश्‍यक निर्देश प्रदान करें। मुख्यतः गेट नंबर 28,27,25,26,21, 310 ए और 32 इनके निर्माण कार्यो में गति लाई जाए जिससे जनता को शीघ्र इनके निर्माण का लाभ प्राप्त हो।
उन्होंने मंत्री महोदय को अवगत कराया की सागर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत विदिशा के शमशाबाद के नागरिकों ने अवगत कराया है कि भोपाल से बैरसिया, शमशाबाद, सिरोंज, आरोन गुना होते हुए रेल मार्ग के निर्माण की आवश्यकता है इसलिए भोपाल से बैरसिया, शमशाबाद, सिरोंज, आरोन गुना होते हुए रेल मार्ग के निर्माण की स्‍वी‍कृति करने का निवेदन किया।
इसी प्रकार उन्‍होंने सागर से छिंदवाड़ा वाया मकरोनिया सुरखी, गौरझाामर, देवरी, राजमार्ग, बरमान, करेली, नरसिंहपुर, अमरवाड़ा, हरराई और छिदवाड़ा तक रेल लाइन विस्तार कराने का निवेदन किया।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top