सागर। आवेदक सचिन रजक निवासी महाकाली चौराहा फुटेरा वार्ड 04 दमोह के द्वारा घायल अवस्था में बहेरिया थाने में शिकायत की और बताया कि मेरे साथ मारपीट हुई है मुझे उठा के ले गए थे।
पुलिस ने बताया कि फरियादी को चोट होने से डक्टरी फार्म भरकर सीएचसी मकरोनिया से एमएलसी कराई गई आवेदन पत्र मजबून से यश रजक निवासी मकरोनिया एवं अन्य 4 लडको के विरूध प्रथम दृष्टया अपराध धारा-140 (3),296,115,351(2)3(5) बीएनएस के तहत् दण्डनीय पाये जाने से प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
यश रजक निवासी मकरोनिया एवं अन्य 4 लडको के द्वारा अपहरण कर मारपीट करने के संबध में महोदय, निवेदन है कि प्रार्थी सचिन रजक पिता नरेश कुमार रजक उम्म्र 25 साल निवासी महाकाली चौराहा फुटेरा वार्ड क्र.04 दमोह का निवासी हूं मारुताल जबलपुर रोड दमोह में आऊट सोर्स के माध्यम से कम्प्यूटर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत् हूं। करीब 3 साल पहले मकरोनिया की अर्चना रजक के परिवार से शादी के संबध में बात चली थी जिससे मैं सोशल मीडिया के माध्यम एक लड़की से जुड गया था, मेरी उससे किसी कारण शादी नहीं हुई उसके परिवार वालो ने उसकी शादी यश रजक निवासी मकरोनिया से कर दी थी। अर्चना रजक से फेसबुक के माध्यम से कभी कभी सामान्य बातचीत होती थी। सुबह 8.12.2024 को सुबह करीब 7.00 बजे लड़की ने मुझे वरुण स्मृति उद्यान बुलाया था तो मैं अपने दोस्त नीलेश सोनी के साथ मोटर साईकिल से करीबन 9.30 बजे जैसे ही वरुण स्मृति उद्यान के सामने पहुंचे कि एक अर्टिका कार से उक्त लड़की का पति यश रजक एवं उसके चार अन्य साथी उतरकर मेरे पास आये मुझे पाईप लात घूंसो से मारपीट की मेरे दोस्त नीलेश सोनी को वही छोड दिया एवं मुझे अर्टिका कार में जबरन बिठालकर बडतूमा गांव के पास बने हैलीपेड के यहां सुनसान जगह पर ले गये, कार में मैने विरोध किया तो मुझे मां बहिन की गंदी-गंदी गालियां देकर चाटा घूंसो से मारपीट की एवं हैलीपेड के पास सुनसान जगह पर कार से उतारकर फिर पाईप एवं लात घूंसो से मारपीट की जिससे मुझे सिर में पीछे तरफ, चेहरे पर दोनों कानों के आस पास, दोनों कंधो एवं हांथों में, कमर में पीठ में, बांये पैर में चोटें आई फिर वो लोग मुझे बटालियन के नीचे रोड पर छोड दिये और कहने लगे आज के बाद उस लड़की से बात चीत की तो जान से खत्म कर देगे मैने अपने दोस्त नीलेश सोनी एवं मम्मी-पापा को फोन लगाया था नीलेश सोनी के साथ मैं थाना बहेरिया आया था तब तक मेरे मम्मी पापा भी बहेरिया थाना आ गये थे। उक्त घटनाक्रम की में लिखित शिकायत थाना बहेरिया में की गई।
आरोपियों की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही हैं।