सागर में करणी सेना पहुँची थाने, कार्यवाई की माँग

सागर में करणी सेना पहुँची थाने, कार्यवाई की माँग

सागर। करणी सेना परिवार के पदाधिकारी/सदस्यों ने बीती शाम जिले के सुरखी थाना में पहुँचकर एक ज्ञापन सौपा हैं और कार्यवाई की माँग की हैं।, जिला अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह ने बताया कि हमारे साथी राजकुमार सिह पिता रमेश सिंह ठाकुर -निवासा बरोदा के घर गालीगलौज और मारपीट हुई है साथ ही उनके घर अवैध तरीके से शराब रखी होने की छानवीन जो कि कानून का खुला उलंघन है जिसपर पुलिस तत्काल कार्यवाई करें अन्यथा हम लोग जिला मुख्यालय पर आन्दोलन करने विवश हो जायेगे।

ज्ञापन में उल्लेख हैं कि
दिनांक 28-11-24 को ढाना के भानू जो कि ढाना कलारी में पार्टनर है ने राजकु‌मार सिंह निवासी बरोदा के घर जाकर लाठी डण्डों से मारपीट की और गलत जानकारी होने पर उनके घर पर अवैध शराब की छानबीन की है।

ज्ञापन के दौरान बड़ी संख्या सुरखी बालक इकाई करणी सेना परिवार के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।

गजेंन्द्र ठाकुर जिला मीडिया प्रभारी करणी सेना परिवार सागर

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top