Tuesday, January 13, 2026

सागर में जैन समाज ट्रस्ट ने सौपा एमपी और कलेक्टर को ज्ञापन बोलें धर्मिक उन्माद न फैले

Published on

सागर। श्री दिगम्बर जैन सागरांदय तीर्थ ट्रस्ट एवं सकल दिगम्बर जैन समाज सागर ने जिला कलेक्टर एवं जिला पुलिस अधीक्षक सागर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बड़ा बाजार बरियाघाट स्थित सागरोदय तीर्थ क्षेत्र की अचल संपत्ति जो कि 150 वर्ष पुरानी जीर्णशीर्ण एवं खतरनाक घोषित हो चुकी है उसे गिराने हेतु नगर निगम सागर वर्ष 2013 से लगातार नोटिस देती रही।

उक्त 51 हजार फुट जमीन जो आज की स्थिति में करोड़ों रूपये मूल्य की है उस पर मुनि श्री 108 सुधा सागर जी महाराज के आर्शीवाद से, सागरांदय तीर्थ के नाम से विशाल तीर्थ क्षेत्र का निर्माण किया जा रहा है। इस क्षेत्र में पुराने 3 मंदिरों की जगह एक नया मंदिर, धर्मशाला, बालिका छात्रावास, अस्पताल एवं विशाल कम्युनिटी हाल एवं विशाल पार्किंग, व्यायाम शाला जिनमें सामाजिक कार्यक्रम होगें। बड़ा बाजार क्षेत्र में तंग गलियों की जगह चौड़ी सड़कों का निर्माण होने से आवागमन की सुविधा बड़ जावेगी।
चूंकि उक्त क्षेत्र तंग गलियों में हैं अतः वहाँ मशीनों से खाली पड़े भवनों को गिराया नही जा सकता। जब मजदूरों से ट्रस्ट गिराने का कार्य कराती तो क्षेत्र में व्याप्त असामाजिक तत्व मजदूर एवं जैन समाज से मारपीट कर, मामले को तूल देकर धार्मिक उन्माद फैलाने का प्रयास करते हैं। जिससे जैन समाज की छवि खराब होती है। पत्र में इन खतरनाक भवनों को नगर निगम द्वारा गिराये जाने की माँग की गई है। इस कार्य हेतु नगर निगम द्वारा व्यय समस्त राशि तीर्थक्षेत्र कमेटी ने स्वयं देने की बात कही है।
सागरोदय तीर्थ क्षेत्र जो कि कई करोडो रूपये की लागत से देश के प्रमुख स्थानों में एक होगा। इस क्षेत्र में अवैध गतिविधि, शराब कारोबार संचालित करने वाले तत्त्व तीर्थ क्षेत्र कमेटी पर दबाव बनाकर अवैध राशि प्राप्त करना चाहते हैं। ट्रस्ट के ट्रस्टियों ने  बताया कि पैसों की माँग एवं जैन समाज की बदनामी करने की धमकी दी जा रही है। इसी कड़ी में फेसबुक, एवं यू-ट्यूब पर जैन समाज के विरूद्ध लगातार झूठी खबरें फैलाकर फर्जी व्यक्ति जिनके पास शासन से किसी भी प्रकार की मान्यता नहीं है लगातर पैसे की माँग कर रहे हैं।
पुलिस अधीक्षक को सौंपे ज्ञापन में हरीश विश्वकर्मा एवं उनके परिवार के सदस्यों द्वारा मारपीट एवं जैनधर्म एवं जैनमुनिके विरूद्धगृहण वैमनास्य फैलाया गया एवं जैन महिलाओं पर अभद टिप्पणी की गई जिसपर मामला दर्ज करने की माँग की गई है।

Latest articles

सागर में दोस्त की मां को बनाया हवस का शिकार, पुलिस में शिकायत दर्ज

सागर में दोस्त की मां को बनाया हवस का शिकार, पुलिस में शिकायत दर्ज सागर।...

कांग्रेस ने गांधी के स्वदेशी अपनाओ विचार को कभी सम्मान नहीं दिया- खंडेलवाल भाजपा प्रदेशाध्यक्ष

कांग्रेस ने गांधी के स्वदेशी अपनाओ विचार को कभी सम्मान नहीं दिया- खंडेलवाल भाजपा...

जरूवाखेड़ा: एकलव्य स्कूल में युवा दिवस पर खेल महोत्सव का आयोजन, बच्चों ने लगाई विज्ञान प्रदर्शनी

जरूवाखेड़ा: एकलव्य स्कूल में युवा दिवस पर खेल महोत्सव का आयोजन, बच्चों ने लगाई...

More like this

‘ऊर्जा आत्मनिर्भर भारत’ की दिशा में सागर सांसद के ठोस सुझाव, केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री ने की सराहना

‘ऊर्जा आत्मनिर्भर भारत’ की दिशा में सागर सांसद डॉ. लता वानखेड़े के ठोस सुझाव,...

पिकअप वाहन में लगी आग एक झुलसा : मरने वालो में सागर के दो

पिकअप वाहन में लगी आग एक झुलसा : मरने वालो में सागर के दो अलवर:...
khabarkaasar
khabarkaasarhttps://khabarkaasar.com/
हिंदी पत्रकारिता के क्षेत्र में 2006 से सक्रिय विभिन्न समाचार पत्रों और मैगजीन में कार्यरत रहा हूँ बदलते परिवेश के साथ डिजिटल मीडिया तेजी से ग्रोथ पर हैं "खबर का असर डॉट डॉम" न्यूज़ वेबसाइट पर कार्य करते हुए लंबा अनुभव हो गया। यहां स्वतंत्र रूप से निष्पक्ष पत्रकारिता करने का अच्छा अवसर मिल, आप सब पाठकों का स्नेह और सहयोग रूपी व्यू हिट्स भी लाखों में दर्ज हो रहे हैं। केवल खबरो पर केंद्रित यह न्यूज़ वेबसाइट जनता की आवाज बन चुकी हैं।
error: Content is protected !!