अंतरराष्ट्रीय राजस्थानी गायक बिन्दू खान 5 और 6 दिसम्बर को सागर में अपनी प्रस्तुति देंगे
सागर। स्पिक मैके सागर चेप्टर द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में राजस्थानी लोकनृत्य और लोक गायन की प्रस्तुति होगी
सागर चेप्टर के समन्वयक राजेश पंडित ने बताया कि बुन्दू खान अपने 8 सदस्यीय ग्रुप के साथ लोक नृत्य कालबेलिया,भवई और विश्व प्रसिद्ध राजस्थानी लोकगायन की प्रस्तुति देंगे।
5 दिसम्बर को पहला कार्यक्रम सुबह 8 बजे ग्रेट मेन इंटरनेशनल स्कूल ,दूसरा कार्यक्रम 11 बजे दीपक मेमोरियल स्कूल मकरोनिया में और 6 दिसंबर को सुबह 9 बजे पर्ल पब्लिक स्कूल में आयोजित किया जायेगा,,,स्पिक मैके के अमित आठिया ने बताया कि बुन्दू खान जी 100 से ज़्यादा देशों में 300 से ज़्यादा कार्यक्रम कर चुके है1 बुन्दू खान साहब के साथ
असलम ,हारमोनियम पर बुन्दू खान जी 2 ,सिंधी सारंगी,पर मो असलम जी ,ढोलक पर मोहमद अली जी ,खड़ताल पर अब्दुलरसीद जी ,गायन में और कालबेलिया नृत्य रेखा और रवीना,दिनेश नाथ जिंझा पर साथ देंगे।
खबर गजेंन्द्र ठाकुर- 9302303212