सागर में भतीजे ने, विधायक चाचा पर फर्जी FIR कराने के आरोप लगाए लिखा SP को पत्र

सागर ( देवरी कला)। देवरी के पूर्व जनपद अध्यक्ष एवं वर्तमान जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि विनीत पटेरिया पर एक सप्ताह में तीन एफ आई आर होने के बाद 5 दिसंबर को उन्होंने सागर जिले के पुलिस अधीक्षक को एक आवेदन देकर उनके ऊपर हुई तीनों एफ आई आर की निष्पक्ष जांच करा कर कार्यवाही करने की बात कही है। इस दौरान विनीत पटेरिया ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि उनके ऊपर एक सप्ताह में हुई तीनों एफ आई आर झूठी हैं उन्होंने बताया कि उनके चाचा विधायक बृज बिहारी पटेरिया द्वारा अपने पद का दुरुपयोग करते हुए अपने अधीनस्थ कर्मचारियों से झूठी एफआईआर दर्ज कराई है।

जबकि जिस समय की घटना बताई जा रही है उस समय मैं और मेरा बेटा वहा थे ही नहीं, मैं उनसे कहना चाहता हूं कि वह मेरी पिता तुल्य है, नहींऔर राजनीतिक प्रतिद्वंता के कारण मेरे ऊपर झूठे मामले बनाए जा रहे हैं।जिसमें मैं उनसेआग्रह करना चाहता हूं कि मेरे ऊपर कैस बनवाएं एफ आई आर दर्ज करवाए मुझे कोई एतराज नहीं है।लेकिन मेरे बेटों के ऊपर झूठी एफ आई आर दर्ज न करवाए क्योंकि उन्हें जमीन जायदाद से कोई लेना-देना नहीं है वह तो अभी पढ़ाई कर रहे हैं और उनके भविष्य का ध्यान रखते हुए उनके ऊपर फिर झूठी एफआईआर दर्ज न करें।

भूपेंद्र ठाकुर देवरी की खबर

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top