सागर में सरपंच पति की मृत्यु के बाद पत्नी बनी सरपंच

पति सरपंच की मृत्यु के बाद हुआ उपचुनाव पत्नी बनी सरपंच
सागर। देवरी जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत चिरचिटा सुखजू के सरपंच की मृत्यु के बाद हुए उपचुनाव में पूर्व सरपंच की पत्नी को गांव के लोगों ने जिताया है। देवरी विकासखंड की ग्राम पंचायत चिरचिटा सुखजू के पूर्व सरपंच भोजराज आदिवासी की 27 अगस्त को सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो जाने के बाद9 दिसंबर को हुए उपचुनाव में दो प्रत्याशी मैदान में थे

जिसमें पूर्व सरपंच की पत्नी ममता गौंड एवं उनके सामने राजसिंह गौंड प्रत्याशी थे,जिसमें963 लोगों ने मतदान किया था जिसमें विजय प्रत्याशी ममता रानी गौंड को 556 वोट मिले एवं राजसिंह को 396 वोट मिले और 20 वोट नोटा में गए। चिरचिटा गांव के निवासी प्रकाश गोंड ने बताया की पूर्व सरपंच भोजराज आदिवासी की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो जाने के बाद यहां उपचुनाव चुनाव हुए हैं और हम सभी लोगो ने एक राय होकर पूर्व सरपंच की पत्नी को चुनाव जिताया है उनके पास पैसे भी नहीं थे तो हम लोगों ने चंदा करके उन्हें चुनाव जिताया है ।वही 13 तारीख को परिणाम घोषित होने के बाद तहसीलदार संगम पटले ने विजयी प्रत्याशी को प्रमाण पत्र दिया।

देवरी से भूपेंद्र ठाकुर की खबर

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top