Tuesday, January 13, 2026

सागर में ठग ने बैंक जैसा मैसेज भेजकर ठगे रिश्तेदार से रुपये

Published on

ठग ने बैंक जैसा मैसेज भेजकर ठगे रिश्तेदार से रुपये

सागर। गोपालगंज थाना अन्तर्गत रहने वाले युवक से रिश्तेदार बनकर धोखाधड़ी की गई। युवक को बैंक की तरह मैसेज भेजा और खाते में रुपए ट्रांसफर करा लिए। मामला सामने आते ही ठगी का शिकार हुए युवक ने एसपी कार्यालय पहुंचकर मामले में शिकायत की है। शिकायत पर पुलिस ने मामला जांच में लिया है।

जानकारी के अनुसार, शहनबाज पिता बदरुद्दीन कुरैशी निवासी शनिचरी ने एसपी कार्यालय में शिकायत करते हुए बताया कि बुधवार को एक अनजान नंबर से मेरे पास फोन आया था। फोन करने वाले ने खुद को मेरा रिश्तेदार बताया। वह कहने लगा कि मैं आपके बैंक खाते में 20 हजार रुपए भेज रहा हूं।

कल आकर आपसे नकद ले लूंगा। बात होने के कुछ देर बाद मेरे मोबाइल पर टैक्स्ट मैसेज आया। बैंक के जैसा मैसेज था। जिसमें 20 हजार रुपए मेरे खाते में क्रेडिट होना लिखा था। मैसेज भेजने के बाद ठग का फिर फोन आया और उसने बोला कि तुम मुझे खाते में ही ऑनलाइन रुपए ट्रांसफर कर दो।

खाते का बैलेंस देखा तो रुपए नहीं आए थे उसकी बात सुन में कुछ समझ नहीं पाया और झांसे में आ गया। उसने मोबाइल नंबर पैसे ट्रांसफर करने के लिए दिया। जिस पर मैंने पहले 2000 हजार रुपए और फिर 18 हजार रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए। जिसके बाद मैंने अपने बैंक खाते का बैलेंस देखा तो मेरे पास कोई पैसा नहीं आया था।

मैंने वापस उसकी मोबाइल नंबर पर फोन लगाया और ठग से पैसे वापस मांगे तो वह पैसे वापस करने से इनकार करने लगा। जिस नंबर पर मैंने पैसे ट्रांसफर किए थे, एप पर उसका नाम इरशाद दिखा रहा है। मामले में शहनबाज ने जांच कर ठग के खिलाफ कार्रवाई करने और रुपए वापस दिलाने की मांग की है।

Latest articles

सागर में दोस्त की मां को बनाया हवस का शिकार, पुलिस में शिकायत दर्ज

सागर में दोस्त की मां को बनाया हवस का शिकार, पुलिस में शिकायत दर्ज सागर।...

कांग्रेस ने गांधी के स्वदेशी अपनाओ विचार को कभी सम्मान नहीं दिया- खंडेलवाल भाजपा प्रदेशाध्यक्ष

कांग्रेस ने गांधी के स्वदेशी अपनाओ विचार को कभी सम्मान नहीं दिया- खंडेलवाल भाजपा...

जरूवाखेड़ा: एकलव्य स्कूल में युवा दिवस पर खेल महोत्सव का आयोजन, बच्चों ने लगाई विज्ञान प्रदर्शनी

जरूवाखेड़ा: एकलव्य स्कूल में युवा दिवस पर खेल महोत्सव का आयोजन, बच्चों ने लगाई...

More like this

‘ऊर्जा आत्मनिर्भर भारत’ की दिशा में सागर सांसद के ठोस सुझाव, केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री ने की सराहना

‘ऊर्जा आत्मनिर्भर भारत’ की दिशा में सागर सांसद डॉ. लता वानखेड़े के ठोस सुझाव,...

पिकअप वाहन में लगी आग एक झुलसा : मरने वालो में सागर के दो

पिकअप वाहन में लगी आग एक झुलसा : मरने वालो में सागर के दो अलवर:...
khabarkaasar
khabarkaasarhttps://khabarkaasar.com/
हिंदी पत्रकारिता के क्षेत्र में 2006 से सक्रिय विभिन्न समाचार पत्रों और मैगजीन में कार्यरत रहा हूँ बदलते परिवेश के साथ डिजिटल मीडिया तेजी से ग्रोथ पर हैं "खबर का असर डॉट डॉम" न्यूज़ वेबसाइट पर कार्य करते हुए लंबा अनुभव हो गया। यहां स्वतंत्र रूप से निष्पक्ष पत्रकारिता करने का अच्छा अवसर मिल, आप सब पाठकों का स्नेह और सहयोग रूपी व्यू हिट्स भी लाखों में दर्ज हो रहे हैं। केवल खबरो पर केंद्रित यह न्यूज़ वेबसाइट जनता की आवाज बन चुकी हैं- गजेंद्र ठाकुर
error: Content is protected !!