ठग ने बैंक जैसा मैसेज भेजकर ठगे रिश्तेदार से रुपये
सागर। गोपालगंज थाना अन्तर्गत रहने वाले युवक से रिश्तेदार बनकर धोखाधड़ी की गई। युवक को बैंक की तरह मैसेज भेजा और खाते में रुपए ट्रांसफर करा लिए। मामला सामने आते ही ठगी का शिकार हुए युवक ने एसपी कार्यालय पहुंचकर मामले में शिकायत की है। शिकायत पर पुलिस ने मामला जांच में लिया है।
जानकारी के अनुसार, शहनबाज पिता बदरुद्दीन कुरैशी निवासी शनिचरी ने एसपी कार्यालय में शिकायत करते हुए बताया कि बुधवार को एक अनजान नंबर से मेरे पास फोन आया था। फोन करने वाले ने खुद को मेरा रिश्तेदार बताया। वह कहने लगा कि मैं आपके बैंक खाते में 20 हजार रुपए भेज रहा हूं।
कल आकर आपसे नकद ले लूंगा। बात होने के कुछ देर बाद मेरे मोबाइल पर टैक्स्ट मैसेज आया। बैंक के जैसा मैसेज था। जिसमें 20 हजार रुपए मेरे खाते में क्रेडिट होना लिखा था। मैसेज भेजने के बाद ठग का फिर फोन आया और उसने बोला कि तुम मुझे खाते में ही ऑनलाइन रुपए ट्रांसफर कर दो।
खाते का बैलेंस देखा तो रुपए नहीं आए थे उसकी बात सुन में कुछ समझ नहीं पाया और झांसे में आ गया। उसने मोबाइल नंबर पैसे ट्रांसफर करने के लिए दिया। जिस पर मैंने पहले 2000 हजार रुपए और फिर 18 हजार रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए। जिसके बाद मैंने अपने बैंक खाते का बैलेंस देखा तो मेरे पास कोई पैसा नहीं आया था।
मैंने वापस उसकी मोबाइल नंबर पर फोन लगाया और ठग से पैसे वापस मांगे तो वह पैसे वापस करने से इनकार करने लगा। जिस नंबर पर मैंने पैसे ट्रांसफर किए थे, एप पर उसका नाम इरशाद दिखा रहा है। मामले में शहनबाज ने जांच कर ठग के खिलाफ कार्रवाई करने और रुपए वापस दिलाने की मांग की है।