MP में धरती ने फिर बदली 5 युवकों की किस्मत, मिला 17.11 कैरेट का हीरा

MP में धरती ने फिर बदली 5 युवकों की किस्मत, मिला 17.11 कैरेट का हीरा

मध्य प्रदेश के पन्ना जिले की समृद्ध धरती से एक और बड़ी खबर सामने आई है। यहां 5 युवकों की किस्मत चमक उठी जब उन्हें 17.11 कैरेट का बेशकीमती हीरा मिला। नयापुरवा गांव के निवासी प्रकाश कुशवाहा और उनके चार साथियों ने कृष्ण कल्याणपुर पटी इलाके में खुदाई के दौरान इस हीरे को खोज निकाला।

प्रकाश कुशवाहा ने बताया कि वह पिछले 4-5 वर्षों से हीरा खदान के काम में लगे हुए हैं। इस बार केवल सात दिन की मेहनत में उन्हें यह दुर्लभ हीरा मिल गया। उन्होंने हीरा कार्यालय में इसे जमा करवा दिया है, जहां इसे आगामी हीरा नीलामी में शामिल किया जाएगा। इस हीरे की अनुमानित कीमत लगभग 60 लाख रुपये आंकी जा रही है।

जीवन बदलने की उम्मीद
प्रकाश कुशवाहा ने कहा कि इस हीरे से मिलने वाली राशि से वे और उनके साथी अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत करेंगे। उन्होंने आगे हीरा खदान का काम जारी रखने और साथ ही किसी अन्य व्यवसाय में निवेश करने की योजना बनाई है।

हीरे की गुणवत्ता पर विशेषज्ञ की राय
हीरा कार्यालय में कार्यरत पारखी अनुपम सिंह के अनुसार, यह हीरा उज्ज्वल किस्म का है, लेकिन इसमें हल्की छींटे होने के कारण इसकी बाजार में कीमत प्रभावित हो सकती है।

पन्ना की धरती लगातार ऐसे कीमती रत्नों को जन्म देकर कई लोगों की जिंदगी बदल रही है। यहां की हीरा खदानें न केवल राज्य बल्कि देशभर में अपनी पहचान बना चुकी हैं।

 

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top