सागर में पड़ोसी की मदद करना पड़ा भारी, 6 लाख रुपए देकर फंसी महिला, अब पड़ोसी घर छोड़कर भागा , सागर एसपी से की न्याय की गुहार
सागर। बुरे वक्त में पड़ोसी की मदद करना एक महिला के लिए मुसीबत बन गया। 6 लाख रुपए उधार देने के बाद अब पड़ोसी पैसे लौटाने से मना कर रहा है। इतना ही नहीं, वह परिवार समेत घर छोड़कर भाग गया है। परेशान महिला ने अब सागर एसपी से मदद की गुहार लगाई है।
यह मामला मोती नगर थाना क्षेत्र के रविशंकर वार्ड का है। गुरुवार को फरियादी ममता तिवारी ने सागर एसपी कार्यालय पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज कराई। ममता ने बताया कि उनके पड़ोसी योगेश जड़िया, उनकी पत्नी भागवती और बेटी हिमांशी जुलाई माह में उनके पास आए थे। उन्होंने बताया कि उनका बेटा दिल्ली में निशानेबाजी की प्रैक्टिस कर रहा है और प्रैक्टिस के दौरान हुए एक हादसे की वजह से उन्हें तत्काल 6 लाख रुपए की जरूरत है।
ममता तिवारी ने मानवीयता के नाते मदद का हाथ बढ़ाते हुए 4 लाख रुपए नगद दिए और बाकी 2 लाख रुपए समूह से तीन किस्तों में दिए। इस तरह कुल 6 लाख रुपए योगेश को दिए गए। लेकिन जब रुपए लौटाने का समय आया, तो योगेश और उनका परिवार आनाकानी करने लगा।
पड़ोसियों से भी लिए पैसे, लौटाने से कर रहे इनकार
ममता ने बताया कि योगेश जड़िया ने केवल उन्हीं से नहीं, बल्कि मोहल्ले के अन्य लोगों से भी पैसे उधार लिए हैं। सभी से मदद का वादा करके पैसे लिए गए, लेकिन किसी को भी लौटाए नहीं। अब योगेश परिवार समेत घर छोड़कर फरार हो गया है।
थाने से निराश होकर पहुंचीं एसपी कार्यालय
ममता ने बताया कि उन्होंने पहले मोती नगर थाने में इस मामले की शिकायत की थी। लेकिन थाने में कोई कार्रवाई नहीं की गई। थाने से निराश होकर उन्होंने एसपी कार्यालय का रुख किया। ममता ने एसपी से न्याय की गुहार लगाते हुए मांग की कि योगेश जड़िया के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और उनका पैसा वापस दिलाया जाए।
पुलिस जांच में जुटी
एसपी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि योगेश और उनका परिवार कहां गया है।
इस घटना ने मानवता और भरोसे की भावना पर सवाल खड़ा कर दिया है। ऐसे में पुलिस की जांच से ही तय होगा कि ममता तिवारी और अन्य पीड़ितों को न्याय मिलेगा या नहीं।