सागर जिला कलेक्ट्रेट परिसर में डॉ राय हॉस्पिटल द्वारा लगाया गया स्वास्थ्य शिविर
सागर। सागर जिला कलेक्ट्रेट परिसर में राय हॉस्पिटल द्वारा स्वास्थ्य शिविर लगाया गया इस स्वास्थ शिविर में 110 अधिकारी एवं कर्मचारियों एवं उनके परिवार का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जिसमें 35 अधिकारी एवं कर्मचारियों की हृदय की जांच ईसीजी , 24 अधिकारी एवं कर्मचारियों की ईको जांच , 18 अधिकारी एवं कर्मचारियों की सोनोग्राफी जांच एवं 25 अधिकारी एवं कर्मचारियों की आंखों की जाँच की गई जिसमें 02 कर्मचारी को मोतियाबिंद ऑपरेशन , 01 कर्मचारी को कोरोनरी एंजियोग्राफी की सलाह , 01 कर्मचारियों को शल्य चिकित्सा की सलाह, 01 कर्मचारी को पथरी के ऑपरेशन की सलाह एवं 01 कर्मचारी को स्पाइन सर्जरी की सलाह दी गई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कलेक्टर संदीप जी आर , सिटी मजिस्ट्रेट जूही गर्ग, एस डी एम विजय डेहरिया, सीएमएचओ ममता तिमोरी, जनसंपर्क सागर से मनोज नेमा एवं अधिकारी जिला बिजली विभाग डी एन चौकीकर रहे ।
सागर के अनुभवी डॉक्टरों द्वारा निःशुल्क इलाज / जाँच केम्प का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य तौर पर (1) मेडीसिन विभाग में डॉ. प्रतीक पटेरिया एवं डॉ. राहुल मुखारिया (2) रीढ़ एवं मस्तिष्क रोग विभाग में डॉ. प्रवीण होलकर (3) जनरल एवं लैप्रोस्कोपिक सर्जरी विभाग में डॉ. संतोष राय (4) बाल्य एवं शिशु रोग विभाग में डॉ. महेन्द्र सिंह चौहान (5) मूत्र एवं किडनी रोग विभाग में डॉ. हर्षल मेश्राम (6) टीवी, दमा एवं छाती रोग विभाग में डॉ. अखिलेश जैन (7) नाक, कान एवं गला रोग विभाग में डॉ. राहुल खांडेकर (8) पेट एवं उदर रोग विभाग में डॉ. राजेश पटेल (9) हृदय रोग विभाग में डॉ. राकेश टीकादर (10) हड्डी एवं घुटना प्रत्यारोपण रोग विभाग में डॉ. अखिलेश जैन (11) कैंसर रोग विभाग में डॉ. विजय कोन्थम (12) बर्न एवं प्लास्टिक सर्जरी विभाग में डॉ. मनीष राय (13) प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग में डॉ. अनुभा महेश्वर (14) नेत्र रोग विभाग में डॉ. वन्दना डेका (15) ईसीजी, सोनोग्राफी, 2D ईको, विभाग में डॉ. दीपक सिंह (रेडियो लॉजिस्ट) उपस्थित रहे ।
डॉ राय हॉस्पिटल के 62 प्रशिक्षित स्टाफ कैंप में उपस्थिति रहे जिसमें डायरेक्टर डॉ संतोष राय, मैनेजिंग डायरेक्टर आकाश बजाज एवं अन्य सभी डॉक्टर एवं सहायक डॉ प्रशांत श्रीवास्तव, डॉ महेश गोस्वामी, डॉ सत्यजीत सोनकर, डॉ जीतेश तिवारी नर्सिंग स्टाफ कुंती साहू, चंद्रशेखर यादव सहायक स्टाफ पंकज नामदेव , भावना कलाशया , मार्केटिंग हेड हीरेन्द्र सिंह तोमर, उमेश रैकवार ,बाबूलाल अहिरवार , आलोक खरे पीआरओ डॉ राय हॉस्पिटल उपस्थित रहे।