सागर जिले के शाहगढ़ में नवजात का अधजला शव मिला, नाबालिग का चाचा हिरासत में

सागर जिले के शाहगढ़ में नवजात का अधजला शव मिला, नाबालिग का चाचा हिरासत में

सागर जिले के शाहगढ़ में स्थित श्मशान घाट के पास एक नवजात का अधजला शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस जांच में सामने आया कि यह शव पास के सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली 11वीं कक्षा की एक छात्रा द्वारा जन्मे बच्चे का है।

जन्म के बाद जलाया गया नवजात

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि नवजात जन्म के समय स्वस्थ और जीवित था। प्राथमिक जांच में पता चला कि जन्म के बाद नवजात को श्मशान घाट में जलाने की कोशिश की गई। स्कूल के प्राचार्य टीकाराम अहिरवार ने बताया कि घटना के बाद 108 एंबुलेंस और पुलिस को सूचना दी गई।

छात्रा से पूछताछ जारी, चाचा हिरासत में

घटना के बाद नाबालिग छात्रा गांव से गायब हो गई थी। पुलिस की छानबीन में वह सागर के मकरोनिया चौराहे पर अपनी मां के साथ मिली। उसे तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल वह पुलिस को कुछ भी बताने से इनकार कर रही है। पुलिस ने संदेह के आधार पर छात्रा के चाचा को हिरासत में लिया है।

स्कूल प्रशासन पर सवाल

स्कूल प्रशासन का कहना है कि छात्रा लंबे समय से स्कूल नहीं आ रही थी और 3 दिसंबर को अचानक स्कूल आई। उस दिन पेट दर्द होने पर शिक्षकों को शक हुआ। जांच के बाद प्रसव की पुष्टि हुई। जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद जैन ने बताया कि स्कूल स्टाफ के बयान लिए गए हैं और सीसीटीवी की जांच की जा रही है।

पुलिस की जांच जारी

एसडीओपी शिखा सोनी ने बताया कि सभी संभावित पहलुओं पर जांच की जा रही है। जल्द ही घटना की सच्चाई सामने लाने का प्रयास किया जाएगा।

 

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top