पूर्व केंद्रीय मंत्री मणिशंकर अय्यर ने गाँधी परिवार को घेरा

कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मणिशंकर अय्यर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने राजनीतिक करियर और कांग्रेस पार्टी में अपनी स्थिति पर खुलकर बात की. उन्होंने दावा किया कि गांधी परिवार ने उनके करियर को न केवल बनाया, बल्कि बाद में उन्हें हाशिए पर भी धकेल दिया. अय्यर ने कहा, “मेरे जीवन की विडंबना यह है कि मेरा राजनीतिक करियर गांधी परिवार द्वारा बनाया गया और गांधी परिवार द्वारा ही बर्बाद किया गया.”

अय्यर ने दावा किया कि उन्हें कई सालों से गांधी परिवार के प्रमुख सदस्यों से सीधा संपर्क साधने नहीं दिया गया. उन्होंने कहा, “10 सालों तक मुझे सोनिया गांधी से आमने-सामने मिलने नहीं दिया गया. मुझे राहुल गांधी के साथ एक बार को छोड़कर कभी मिलने का मौका नहीं दिया गया. मैं प्रियंका से एक या दो बार सही से मिला हूं.”

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top