प्रदर्शनी के माध्यम से सभी को शासकीय योजनाओं की जानकारी मिलेगी – मंत्री गोविंद राजपूत
कैबिनेट मंत्री राजपूत ने जनकल्याण पर्व अंतर्गत शासकीय योजनाओं पर आधारित प्रदर्शनी का किया शुभारंभ
सागर। खाद्य , नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने शासन की योजनाओं की जानकारी पर केंद्रित प्रदर्शनी का शुभारंभ करते हुए कहा कि राज्य शासन की जनहितैषी योजनाओं से हर वर्ग लाभान्वित हो रहा है। इस प्रदर्शनी के माध्यम से आमजन को शासकीय योजनाओं की बेहतर जानकारी मिल सकेगी। उक्त विचार खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने शासन के एक वर्ष पूर्ण होने पर जनसंपर्क विभाग के माध्यम से लगाई गई शासन की योजनाओं की प्रदर्शनी के शुभारंभ अवसर पर व्यक्त किए।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में राज्य शासन के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर राज्य शासन की उपलब्धियां तथा जनहितैषी निर्णयों को आमजन तक पहुंचाने के उद्देश्य से जनकल्याण पर्व के अंतर्गत शासन की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की प्रदर्शनी कलेक्टर परिसर में लगाई गई है।
इस प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए मंत्री राजपूत ने कहा कि मध्यप्रदेश की सरकार को पूरा एक वर्ष हो गया है। इस एक वर्ष में सुशासन, बेहतर से बेहतर प्रशासनिक कार्य मध्य प्रदेश सरकार के माध्यम से किये गये हैं।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में हर क्षेत्र में विकास हुआ है। उनकी परिकल्पना थी कि संभागीय स्तर पर इन्वेस्टर मीट बुलाएं, उद्योगपतियों को बुलाएं और यह बहुत ही सफल कार्यक्रम हुआ है। छोटे – छोटे उद्योगपतियों को भी इससे काम करने का अवसर मिला है। आज मध्य प्रदेश टाइगर स्टेट बन गया है। पूरे देश में गांव हो या शहर हो हर क्षेत्र में विकास हुआ है। उन्होंने अपील की कि हम सभी मिलकर अपने मध्य प्रदेश की सरकार द्वारा लिये गये निर्णयों के अंतर्गत विकास कार्यों को आगे बढ़ाएं।
इस अवसर पर कलेक्टर संदीप जी आर, एडीएम रुपेश उपाध्याय, सिटी मजिस्ट्रेट जूही गर्ग, सहायक संचालक जनसंपर्क सौम्या समैया, मनोज नेमा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि इस प्रदर्शनी के माध्यम से हमारे युवा , हमारे नौजवान देखेंगे, हमारे बच्चे देखेंगे और पूरा प्रदेश देख रहा है जो राज्य शासन ने विकास कार्य किये हैं वह सभी के सामने है।
उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जनकल्याण पर्व में शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रदर्शनी लगाई गई है। संपूर्ण प्रदेश के साथ सागर में भी दिनांक 11 से 26 दिसंबर 2024 तक “जनकल्याण पर्व” का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर जनसंपर्क विभाग द्वारा शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं पर केन्द्रित विकास प्रदर्शनी लगाई गई है। जिला स्तर पर इन प्रदर्शनियों का आयोजन 13 दिसंबर से किया गया है। साथ ही विकासखण्ड स्तर पर प्रदर्शनी लगाई जायेगी।