विश्वविद्यालय : डॉ. अम्बेडकर की परिनिर्वाण दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन
सागर। डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर के डॉ. अम्बेडकर चेयर (शोध पीठ) द्वारा डॉ. अम्बेडकर के परिनिर्वाण दिवस 6 दिसम्बर 2024 को सुबह 11:30 बजे से विश्वविद्यालय के अभिमंच सभागार में “मानवाधिकार और सामाजिक न्याय: अम्बेडकर के आदर्शों से सीख” विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया है. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता करेगीं. इस संगोष्ठी में विश्वविद्यालय के समस्त शिक्षक, अधिकारी ,शोधार्थी, छात्र–छात्राएं सहित कर्मचारी उपस्थित रहेंगे।