सागर में 23 दिसंबर को मुख्यमंत्री के आगमन के दौरान यातायात व्यवस्था में बदलाव
23 दिसंबर को संजय ड्राइव सागर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुए यातायात व्यवस्था में बदलाव किए गए हैं।
प्रतिबंधित मार्ग (12 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक):
संजय ड्राइव से कनेरादेव तिराहा मार्ग बंद रहेगा।
धर्मा श्री बाला जी मंदिर से कनेरादेव राजघाट तिराहा, तिली तिराहा, बुन्देलखण्ड मेडिकल कॉलेज मार्ग से संजय ड्राइव तक आवागमन बंद रहेगा।
एलिवेटेड कॉरीडोर से पं. दीनदयाल चौराहा होकर संजय ड्राइव तक मार्ग भी बंद रहेगा।
वीआईपी आगमन/प्रस्थान के दौरान कुछ मार्ग पूर्णत: प्रतिबंधित रहेंगे।
वैकल्पिक मार्ग:
मोतीनगर से धर्माश्री की ओर जाने वाले वाहन चालक मोतीनगर मार्ग से आवागमन कर सकते हैं।
जिला अस्पताल/बुन्देलखण्ड मेडिकल कॉलेज जाने वाले वाहन सिविललाइन, गोपालगंज के पास से मार्ग बदलकर अस्पताल जा सकेंगे।
चकराघाट से एलिवेटेड कोरीडोर की ओर जाने वाले वाहन चालक तीन बत्ती, नमकमंडी से रास्ता बदल सकते हैं।
पार्किंग व्यवस्था:
कार्यक्रम स्थल पर आने वाले आगंतुकों के वाहनों की पार्किंग महलवार माता मंदिर ग्राउंड एवं राजघाट तिराहा के पास की जाएगी।
शासकीय वाहनों के लिए पार्किंग वृन्दावन बाग मंदिर के पास निर्धारित की जाएगी।
यातायात पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वीआईपी आवागमन के कारण यातायात अवरोध से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें और सहयोग दें।