श्री तारण-तरण जयंती पर निकली शहर में विमान यात्रा
सागर। संतश्री तारण-तरण जयंती पर शहर में रविवार को भव्य विमान शोभा यात्रा निकाली गई। विमान शोभायात्रा इतवारी टौरी स्थित चैत्यालय से आरंभ हुई जो बड़ा बाजार, कोतवाली, तीन बत्ती, कटरा होती हुई पुनः चैत्यालय पहुंची। विमान शोभायात्रा में हाथी, घोड़े, बैंडबाजा व बग्गी आदि आगे चल रहे थे। इसके बाद चांदी की विमान पालकी को समैया समाज के भक्त कांधों पर लेकर चल रहे थे। उसके पीछे सफेद वस्त्रों में पुरुष भक्त संतश्री के भजन गाते हुए शामिल थे। शोभायात्रा में एक रथ में चांदी का विमान सजाया गया था जिसमें जिनवाणी विराजमान थीं। सबसे पीछे पीले वस्त्रों में महिला भक्त भजन गाते हुए शामिल थीं।
यात्रा के दौरान कई जगह जिनवाणी की आरती की गई। शोभायात्रा में बड़ी संख्या में समैया समाज के लोग शामिल हुए। शाम को चैत्यालय में भी कार्यक्रम आयोजित किए गए।