ठेकेदार कंपनी के आगे प्रशासन नतमस्तक, काम अधर में लटके
गजेंन्द्र ठाकुर ✍️
सागर। शहर में अनेक निर्माण कार्य चल रहे हैं, जिनमें से कुछ ठीक ठाक प्रगति पर हैं परंतु कुछ ऐसे कार्य हैं जो प्रशासन को ही मुँह चिढ़ाते नजर आ रहे हैं।
महीनों से पड़े परकोटा और विधुत मंडल चौराहा के बीच का रास्ता जैसे तैसे बना पर अब इसके डिवाइडर अधूरे पड़े हैं जिससे स्ट्रीट लाइट की केबिल भी नही डल पा रही हैं साथ ही राहगीर हलकान हैं। बताया गया हैं कि केबिल भी कई जगह से चोरी हो चुकी है।
एमएलबी से बकौली चौराहे के हाल भी बेहाल
एमएलबी रोड से बकौली तिराहा की महत्वपूर्ण रोड भी खटाई में पड़ी मालूम होती हैं यह सड़क पहले संगीत महाविद्यालय की निगम से खींचतान में लटकी रही अब ठेकेदार कंपनी की मनमानी का शिकार हो गयी, दरअसल अब इसके निर्माण में अनेक पेटी ठेकेदार आये और रफूचक्कर हो गए फिर भी प्रशासन कुछ ठोस कदम नही उठा पा रहा और ऐसा मालूम होता हैं जैसे प्रशासन भी ठेकेदार कंपनी के आगे नतमस्तक हो चुका हैं ?