डेयरी एवम स्वीट्स को किया गया सील
सागर। मिलावट से मुक्ति अभियान के अंतर्गत कलेक्टर संदीप जी आर के निर्देश पर जिले में लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी परिपेक्ष में आज बीना में राजस्व विभाग के नायब तहसीलदार दुर्गेश तिवारी एवं जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रीति राय के द्वारा कार्रवाई की गई नायब तहसीलदार श्री दुर्गेश तिवारी ने बताया कि तहसील बीना में विभिन्न दुकानों पर फूड सेफ्टी विभाग की कार्यवाही की गई जिसके अंतर्गत गुप्ता डेयरी एवम स्वीट्स की राजस्व एवं फूड डिपार्टमेंट द्वारा जांच की गई, जांच में अमानक सामग्री , गंदगी , एक्सपायरी डेट का सामान पाए जाने से सैंपलिंग लेकर दुकान को सील करने की कार्यवाही की गई। एवं घरेलू गैस सिलिंडर का उपयोग पाए जाने से जब्ती की कार्यवाही की गई।