कलेक्टर के निर्देश पर मेडिकल स्टोर्स पर कार्रवाई लगातार जारी, तीन मेडिकल स्टोर्स के लाइसेंस निलंबित

कलेक्टर के निर्देश पर मेडिकल स्टोर्स पर कार्रवाई लगातार जारी, तीन मेडिकल स्टोर्स के लाइसेंस निलंबित

सागर। कलेक्टर संदीप जी आर के निर्देश पर जिला औषधि विभाग के द्वारा मेडिकल स्टरों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है और अनियमित्ता मिलने पर लाइसेंस निलंबित भी किये जा रहे हैं। जिला अनुज्ञप्ति अधिकारी श्री प्रीतस्वरूप एवं औषधि निरीक्षक श्री मनीष सुमन के द्वारा जिले में लगातार कार्रवाई की जा रही है जिला अनुज्ञप्ति अधिकारी श्री प्रीतस्वरूप ने बताया कि कलेक्टर श्री संदीप जी आर के निर्देशानुसार जिले में 43 औषधि दुकानों में निरीक्षण किया गया जिनमें निंलबित किये गये औषधि दुकानों की संख्या – 3,  संचालित औषधि दुकानो की संख्या जिन्हें कारण बताओं नोटिस जारी किये गये – 8, संचालित औषधि दुकानो की संख्या जिन्हें चेतावनी दी गयी – 5 एवं जांच एवं विश्लेषण हेतु लिये गये औषधियों के नमूनों की संख्या – 15 है।

औषधि एवं प्रसाधन सामग्री नियमावली 1945 के नियम अनुसार उल्लघंन किये जाने वाली मेडिको में सिंघई मेडीकल स्टोर, जबलपुर रोड, नेहा नगर, मकरोनिया सागर, मेसर्स माही मेडीको, बण्डा जिला सागर, मेसर्स आदि मेडीकल स्टोर बण्डा जिला सागर शामिल हैं।

जिला अनुज्ञप्ति अधिकारी श्री प्रीत स्वरूप ने बताया कि जिले में संचालित औषधि दुकानो की संख्या जिन्हें कारण बताओं नोटिस जारी किये गये हैं उनमें अश्विन केमिस्ट दीनदयाल नगर मकरोनिया सागर,  चिरायु मेडीकल स्टोर खुरई रोड सागर, अरिहंत मेडीकल स्टोर विद्या सागर नगर सागर, श्री शिवाय मेडीकल स्टोर खुरई बस स्टेण्ड सागर, आजाद मेडीकल स्टोर रामपुरा वार्ड सागर, चौधरी मेडीकल स्टोर तिलकगंज वार्ड सागर, चौतन्य मेडीकल स्टोर शुकवारी वार्ड सागर, मेसर्स बालाजी मेडीकल एण्ड सर्जिकल, हनुमान मंदिर के सामने, शास्त्री वार्ड, खुरई रोड, सागर, जिला सागर शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि जिले में संचालित ऐसी औषधि दुकानो की संख्या जिन्हें चेतावनी दी गयी है उनमें गनेश मेडीको मकरोनिया सागर, गुरूवर मेडीको खुरई रोड सागर, महावीर मेडीकल मकरोनिया सागर, आजाद फार्मा तिलकगंज सागर, ओजस ऐजेंसी तिलकगंज वार्ड सागर शामिल है।

प्रीत स्वरूप ने बताया कि कलेक्टर संदीप जी आर के निर्देश अनुसार सभी औषधि दुकानों की लगातार कार्रवाई जारी रहेगी और अनियमितता मिलने पर निलंबन के साथ साथ सील करने की कार्रवाई भी की जाएगी।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top