उत्कृष्ट डॉक्टरों की टीम ने स्कूल विद्यार्थियों को सीपीआर ,वाइटल साइन तथा स्टेथोस्कोप की जानकारी दी

उत्कृष्ट डॉक्टरों की टीम ने स्कूल विद्यार्थियों को सीपीआर ,वाइटल साइन तथा स्टेथोस्कोप की जानकारी दी
सागर।  शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जमुनिया चिखली में व्यावसायिक शिक्षा हेल्थ केयर के अंतर्गत देवरी से उत्कृष्ट डॉक्टरों की टीम शाला के छात्रों को सीपीआर ,वाइटल साइन तथा स्टेथोस्कोप ,नेबुलाइजर आदि की जानकारी छात्रों को प्रदान की गई आज डॉक्टर  राहुल बरोलिया के द्वारा छात्रों को सीपीआर कैसे करना है यह सिखाया गया तथा विषम परिस्थितियों में जहां पर मेडिकल की व्यवस्था न हो वहां पर व्यक्ति को कैसे बचाया जाए कैसे सीपीआर दिया जाए ऐसा सभी छात्रों को प्रशिक्षित किया गया डॉ रुपेश राजपूत के द्वारा छात्रों को वाइटल साइन की जानकारी दी गई तथा धमनी एवं शिरा में एवं उनकी कार्यप्राणली के में के बारे में बताया गया आज छात्रों के लिए डॉक्टर राजेश पटेल तथा फार्मासिस्ट डॉक्टर गोविंद वर्धिया के द्वारा विशेष ट्रेनिंग दी गई तथा डॉक्टर पटेल के द्वारा छात्रों को विभिन्न दवाइयां के बारे में बताया गया टैबलेट फॉर्म ,कैप्सूल फॉर्म ,सिरप फॉर्म आदि दवाइयां के कैसे संरक्षित करना है कैसे सुरक्षित करना है जानकारी दी गई आज छात्रों के द्वारा भी विभिन्न प्रकार की क्रियाएं समस्त शिक्षकों एवं डॉक्टर के सामने प्रदर्शित की गई छात्र कृष्णा कुमार यादव कक्षा बारहवीं प्रतीक्षा विश्वकर्मा कक्षा ग्यारहवीं तथा कक्षा नवमी से हेमराज विश्वकर्मा आदि छात्रों ने भी सीपीआर करने का प्रदर्शन किया हेल्थ केयर यूनिट से डॉ रेखा कुर्मी नर्सिंग स्टाफ के द्वारा छात्रों को प्रति दिवस हेल्थ केयर के बारे में जानकारी दी जाती है और उसका सिलेबस पूर्ण किया जाता है आज संस्था की प्राचार्य श्री भारत से परिहार के द्वारा समस्त डॉक्टर एवं समस्त स्टाफ का धनबाद प्रदर्शित किया गया शाला के वरिष्ट शिक्षक श्री अरुण कुमार दुबे संजय तिवारी श्री ओम नारायण सिंह ठाकुर द्वारा सभी डॉक्टर का आभार प्रदर्शन किया गया साल के लैब टेक्नीशियन श्री इंद्रपाल लोधी के द्वारा समस्त सामग्री को कैसे सुरक्षित रखना है कैसे उसका उपयोग करना है यह जानकारी छात्रों को दी गई। इस प्रकार समस्त स्टाफ का सहयोग भी आज हेल्थ केयर टीम के द्वारा प्रदान किया गया ठीक है।
KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top