नगर पालिका सीएमओ क़ो बर्खास्त करने की मांग को लेकर संयुक्त संचालक को सोपा ज्ञापन
सागर। मकरोनिया नगर पालिका सीएमओ पवन कुमार शर्मा को बर्खास्त करने की मांग को लेकर शिवसेना ने नगरीय प्रशासन विभाग सागर संभाग संयुक्त संचालक राजेश श्रीवास्तव को ज्ञापन सौपा शिवसेना उपराज्य प्रमुख पप्पू तिवारी ने कहा मकरोनिया नगर पालिका सीएमओ की सुस्त कार्यप्रणाली से अव्यवस्थाएं फैली हुई है लेकिन नगर पालिका सीएमओ लेनदेन से परहेज करने से बाज नहीं आ रहे कुछ दिन पूर्व मे एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें सीएमओ नक्शा पास करने की बदले आठ लाख रुपए की राशि के लेनदेन की बात करते हुए नजर आ रहे थे नगरी प्रशासन विभाग सागर ने संज्ञान भी लिया था और प्रथम दृष्टया दोषी माना था लेकिन आज दिनांक तक कोई कार्रवाई नहीं है शिवसेना जिला प्रभारी विकास सिंह ने कहा कि अबैध शॉपिंग मॉलों के खिलाफ शिवसेना आंदोलनरत है शिकायत की जा रही है प्रदर्शन आंदोलन हो रहे हैं लेकिन मकरोनिया नगर पालिका सीएमओ नोटिस देकर अपनी पीठ थपथपा रहे हैं युवा नेता मनोज राय ने कहा मकरोनिया नगर पालिका में विकास कार्यों से ज्यादा कमीशनखोरी और भ्रष्टाचार चल रहा है बिना टेंडर के भुगतान हो रहे है शिवसेना जिला प्रमुख दीपक सिंह लोधी ने कहा कि नक्शा पास करने के के लिए लेनदेन का एक वीडियो तो वायरल हो गया है न जाने ऐसे कितने भ्रष्टाचार किया जा रहे हैं जो सामने नहीं आ पाते शीघ्र ही नगर पालिका सीएमओ को बर्खास्त नहीं किया जाता है तो शिवसेना नगरीय प्रशासन विभाग सागर संभाग कार्यालय का घेराव करेगी ज्ञापन देने वालों आदि जैन आशुतोष तिवारी पंकज दुबे अजय बुंदेला मयंक रजक आयुष जैन सौभाग्य विश्वकर्मा प्रवीण अठिया राहुल विट्ठल उपस्थित थे
भवदीय
विकास सिंह
शिवसेना जिला प्रभारी सागर मध्य प्रदेश
मो :-9753041106