सब्जी मंडी के टीनशेड में जुआ खेलते 8 गिरफ्तार, रुपए भी किए जब्त

बीना: सब्जी मंडी के टीनशेड में जुआ खेलते 8 गिरफ्तार, 4400 रुपए जब्त

बीना की सब्जी मंडी में रविवार को टीनशेड के नीचे जुआ खेल रहे आठ लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। मौके पर से 4400 रुपए भी जब्त किए गए। पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग सब्जी मंडी में हार-जीत का दाव लगा रहे हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस को देखकर आरोपी भागने लगे, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर सभी को पकड़ लिया।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान
पुलिस ने अनूप पिता वीरसिंह (38) निवासी बिलगैंया वार्ड, रामसिंह पिता श्रीराम रैकवार (42) निवासी प्रताप वार्ड तहसील के पीछे, विक्रम पिता निरपत अहिरवार (30) निवासी शास्त्री वार्ड कुरवाई बस स्टैंड के पास, उमेद पिता निरपत अहिरवार (35) निवासी शास्त्री वार्ड कुरवाई स्टैंड के पीछे, नसीम पिता कासिम खान (23) निवासी बिलगैंया वार्ड, दिनेश पिता परशुराम रैकवार (45) निवासी सीपरी बाजार खालसा स्कूल टपरिया झांसी (हाल निवासी सब्जी मंडी बीना), अनश पिता आरिफ खान (26) निवासी मढिय़ा वार्ड, और साहिब पिता गनी कुरैशी (27) निवासी कटरा वार्ड को गिरफ्तार किया।

टीम की अहम भूमिका
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी अनूप यादव और उनकी टीम, जिसमें प्रधान आरक्षक गौतम शर्मा, आरक्षक देवेन्द्र यादव, ब्रजेन्द्र ठाकुर, अजय, अमनदीप, राजेन्द्र चौहान, जितेन्द्र धाकड़ और दीपसिंह शामिल थे, ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

पुलिस की सख्ती जारी
पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। जुआ खेलने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, ताकि इस प्रकार की गतिविधियों पर रोक लगाई जा सके।

 

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top