मध्यप्रदेश के इस जंगल में मिला 52 किलो सोना

मध्यप्रदेश के इस जंगल में मिला 52 किलो सोना

भोपाल में मेंडोरी के जंगल से आयकर विभाग (आईटी) ने 52 किलो सोना बरामद किया है। इसकी कीमत करीब 40 करोड़ 47 लाख आंकी गई है। सोना एक कार में लदा हुआ था।

पिछले तीन दिन से चल रही बिल्डरों के खिलाफ आयकर विभाग की कार्रवाई में अब तक 10 करोड़ रुपए जब्त किए जा चुके हैं। मध्यप्रदेश में अब तक के इतिहास में इतनी मोटी रकम जब्त नहीं की गई है।

आयकर विभाग के अफसरों ने दो दिन पहले त्रिशूल कंस्ट्रक्शन, क्वालिटी ग्रुप और ईशान ग्रुप के भोपाल, इंदौर के 51 ठिकानों पर छापेमारी की थी। इसमें सबसे अधिक 49 ठिकाने भोपाल के शामिल थे। इनमें आईएएस, आईपीएस और राजनेताओं की पसंद वाले नीलबड़, मेंडोरी और मेंडोरा जैसे इलाके शामिल थे।
किसका सोना, पता लगा रहे अधिकारी

राजधानी के मेंडोरी इलाके से आयकर अफसरों की टीम ने गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात करीब दो बजे छापा मारकर 52 किलो सोना जब्त किया। यह सोना एक गाड़ी में भरकर ठिकाने लगाने की तैयारी थी। आयकर विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम अब यह पता कर रही है ये सोना किसका है और कहां ले जाया जा रहा था ?
सोना जब्ती के तार परिवहन विभाग से जुड़ रहे मेंडोरी में सोना जब्ती के दौरान आयकर अफसरों ने सोना जब्ती के तार परिवहन विभाग से जुड़ रहे मेंडोरी में सोना जब्ती के दौरान आयकर अफसरों ने पूरी सावधानी बरती। 100 पुलिसकर्मियों और 30 गाड़ियों का कारकेड लेकर रेड की गई। सोना लदी गाड़ी निकल पाती, इसके पहले ही उसे पकड़ लिया गया।

सूत्रों के अनुसार, सोना जब्ती के तार लोकायुक्त पुलिस द्वारा गुरुवार को आरटीओ के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के घर छापेमारी से भी जुड़ रहे हैं। आयकर विभाग को जांच में पूर्व मुख्य सचिव के अलावा प्रमुख सचिव स्तर के कुछ अधिकारियों के शामिल होने का अंदेशा है।

आयकर विभाग में पिछले कुछ महीनों में नए अफसरों की पोस्टिंग हुई है। इसके बाद मध्यप्रदेश में बड़ा एक्शन लिया गया है। नए अधिकारियों की टीम अभी कुछ और बड़े खुलासे भी करने वाली है।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top