होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी

पूर्व जनपद अध्यक्ष पर एक सप्ताह में 3 FIR, विधायक पर लगाए आरोप

देवरी कला। पूर्व जनपद अध्यक्ष एवं वर्तमान अध्यक्ष प्रतिनिधि विनीत पटेरिया के ऊपर एक सप्ताह में तीसरी एफ आई आर हुई दर्ज। ...

विज्ञापन
Photo of author

Gajendra Thakur

Post date

Published on:

| खबर का असर

देवरी कला। पूर्व जनपद अध्यक्ष एवं वर्तमान अध्यक्ष प्रतिनिधि विनीत पटेरिया के ऊपर एक सप्ताह में तीसरी एफ आई आर हुई दर्ज।

गौरझामर थाना में फरियादी सुधीर प्रजापति ने गौरझामर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है कि विनीत पटेरिया ने बीते शुक्रवार लामा पेट्रोल पंप पर गाली गलौज की है,जिस पर पेट्रोल पंप के कर्मचारी सुधीर प्रजापति की रिपोर्ट पर गौरझामर थाने में विनीत पटेरिया पर296 ,391 धाराओं में मामला दर्ज किया गया है । वही एफ आई आर को लेकर विनीत पटेरिया ने कहा है कि विधायक द्वारा अपने पद का दुपयोग करते हुऐ मेरे उपर दर्ज तीनो एफ आई आर फर्जी है, और आज मेरे ऊपर एफ आई आर दर्ज कराई गई है। जिसमें वह अपने पद का दुरुपयोग कर रहे हैं, और जबरन मेरी एफ आई आर दर्ज कराई है। विधायक के दबाव में पंप के कर्मचारी ने एफ आई आर दर्ज कराई है।

RNVLive

विनीत पटेरिया ने बताया की जब से यह विधायक बने है मुझे और मेरे साथियों को लगातार परेशान कर रहे है,उन्होंने कहा कि पिछले 15 सालों से इनकी राजनीति खत्म हो चुकी थी और इनका राजनीतिक कैरियर समाप्त हो गया था,जिसके लिए मेरे द्वारा इनको मंच प्रदान किया गया और यह क्षेत्र में जानकारी पता कर सकते हैं कि उनके विधायक बनने में किसका श्रेय है।

खबर का असर.कॉम के लिए देवरी से भूपेंद्र ठाकुर की खबर

Total Visitors

6188682