शहर में कचरा फैलाते पाये जाने वाले 14 लोगो पर 7000 रूपये का जुर्माना
सागर। स्वच्छ भारत मिशन हेतु स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 की तैयारियों के तहत सागर शहर को साफ-स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए निगमायुक्त राजकुमार खत्री के निर्देशानुसार नगर निगम प्रशासन द्वारा विभिन्न निर्माणकार्य, सफाई गतिविधियां एवं चालानी कार्यवाहियां की जा रहीं हैं। बुधवार को निगमायुक्त खत्री के निर्देश पर शिवाजी नगर वार्ड दरोगा शैलेन्द्र चौधरी द्वारा निगम की टीम गोपाल रैकवार, प्रदीप कुर्मी, रिज़वान खान,अमर रैकवार, कमल घारू,आशुतोष नायक रेमकी एजेंसी, वर्षा, बबलेश के साथ सामूहिक कार्यवाही करते हुऐ उक्त वार्ड में रोड पर भूसा खाली करने वाले व्यक्ति पर 2000 रूपये का जुर्माना किया, रोड पर सीएंडडी वेस्ट मलवा व भवन निर्माण सामग्री डाले रखने पर 1500 रुपये का जुर्माना, सार्वजनिक स्थल पर खुले में कचरा फेकने पर 3500 रुपए का जुर्माना सहित कुल 14 लोगों पर 7000/- रूपये का जुर्माना करते हुये चालानी कार्यवाही की।