डीपीएस सागर में बना वैदिक गणित का वर्ल्ड रिकार्ड : 180 विद्यार्थियों व 22 शिक्षकों ने रचा इतिहास
सागर । सागर में 16 नवम्बर 2024 का दिन सागर नगर के लिए ही नहीं अपित् समस्त भारत के लिए रिकार्ड अर्जित करने का दिन रहा। महज 8 मिनिट 8 सेकेट में डीपीएस के विद्यार्थियों ने दो अंकीय व तीन अंकीय संख्याओं वाले सौ सवाल हल कर डाले। वहीं डीपीएस के ही 22 शिक्षकों ने इन्हीं युक्तियों वाले सौ सवालों को मात्र सात मिनिट 13 सेकेंट में हल कर वर्ल्ड रिकार्ड रच युनिवर्सल अचीवर्स बुक ऑफ रिकार्डस तथा फ्यूचर कलाम बुक ऑफ रिकार्डस चैन्नई में अपना नाम दर्ज कराया।
नगर के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान दिल्ली पब्लिक स्कूल सागर में 16 नवम्बर को वैदिक गणित वर्ल्ड रिकार्ड बनाने के लिए के ही 180 विद्यार्थी व 22 शिक्षक डीपीएस के सभा मैदान में एकत्रित हुए। जिसके साक्षी बनने के लिए मौके पर मौजूद थे युनिवर्सल अचिवर्स बुक ऑफ रिकार्डस तथा फ्यूचर कलाम बैंक ऑफ रिकार्डस चैन्नई के चेयरमेन डॉ. बाबू बालाकृष्णन तथा विशिष्ट अतिथि अरविन्द कुमार जैन डी.ई.ओ सागर, कार्यक्रम के आयोजक डीपीएस सागर के निदेशक इंजी. राहुल सराफ, तथा कार्यक्रम के सह – आयोजक विद्यालय के प्राचार्य रविकान्त बाजपेजुएला मोजूद रहे।
अचिवर्स बुक ऑफ रिकार्डस तथा फ्यूचर कलाम बुक ऑफ रिकार्डस चैन्नई के चेयरमेन डॉ. बाबू बालाकृष्णन व डीपीएस के प्राचार्य ने 10 मिनिट का समय सेट कर उल्टी गिनती शुरु की जैसेहि समय प्रारंभ हुआ विद्यार्थी भी तत्काल 10 मिनिट में सौ सवालों को हल करते नजर आए। इसी बीच महज तीन मिनिट में पहली एंट्री शुभांशी बर्मा के रूप में जमा हई, कक्षा दसवी ब की छात्रा शुभांशी ने महज 3 मिनिट 22 सेकेंट में रिकार्ड बनाया। फिर तो मात्र 8 मिनिट के अंदर ही सभी 180 विद्यार्थियों ने गुणनफल के 100 सवाल हल कर विशाखापट्टनम में 120 विद्यार्थियों द्वारा 12 मिनिट में 90 गुणनफल के सवालों का वर्ल्ड रिकार्ड ध्वस्त कर नया वर्ल्ड रिकार्ड रच डाला। ठीक इसी प्रकार विद्यालय के ही 22 शिक्षकों ने 7 मिनिट के भीतर गुणनफल के 100 सवाल हल कर विशाखापट्टनम के 18 शिक्षकों द्वारा 10 मिनिट में 90 सवालों के हल करने का वर्ल्ड रिकार्ड तोड़ अपने नामकर लिए। सभी रिकार्ड धारी विद्यार्थियों व शिक्षकों को मुख्यातिथि डॉ. बाबू बालाकृष्णन, निदेशक इंजी. राहुल सराफ, बोर्ड ऑफ डॉयरेक्टर दर्शिनी सराफ व प्राचार्य रविकांत बाजपेजुएला ने प्रमाण पत्र व पदक प्रदान कर सम्मानित किया।
डायरेक्टर ने कहा कि डीपीएस के विद्यार्थियों व शिक्षकों दवारा स्थापित किए गए इस वर्ल्ड रिकार्ड से न सिर्फ डीपीएस सागर गौरवांवित हुआ है बल्कि इस रिकार्ड से सम्पूर्ण नगर सागर, प्रदेश व सम्पूर्ण देश का गौरवांवित हुआ है। वैदिक गणित वर्ल्ड रिकार्ड बनाने को लेकर विद्यालय के प्राचार्य रविकांत बाजपेयजुला ने बताया, कि ज्ञान- विज्ञान के क्षेत्र में दुनिया सतत् आगे बढ़ रही है और प्रतिदिन नए नए रिकार्ड गढ़े जा रहे हैं। इसी उद्देश्य को लेकर हमारी संस्था ने वैदिक गणित वर्ल्ड रिकार्ड बनाने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित कराया था। इसके अंतर्गत सभी समिलित विद्यार्थियों, शिक्षकों, पालकों को 600 सेकेण्ड के अंदर वैदिक गणित सूत्र प्रणाली से दो अंकों, तीन अंकों वाली संख्या के सौ सवालों का गुण करके हल करना थे। यदि देखा जाए तो प्रचलित व सामान्य गणितिय पद्धधि से इतने अल्प समय में 100 सवाल हल करना लगभग असंभव जान पड़ता है। वहीं भारत के महानतम गणिताचार्य श्री रामानुजन द्वारा प्रतिपादित सूत्रोक्तियों से यह असंभव सा काम चुटकियों में संभव हो जाता है। हम आपको बताना चाहेंगे, कि इस वैदिक गणित वर्ल्ड रिकार्ड बनाने के लिए विद्यालय के ही छठवी से बारहवी तक के तकरीबन 180 विद्यार्थियों व 22 शिक्षकों ने भाग लिया था। इन सभी को यूनिवर्सल अचिवर्स बुक ऑफ रिकार्डस तथा फ्यचर कलाम बक ऑफ रिकार्डस की ओर से प्रमाण पत्र व पटक प्रदत्त किए गए है।