Thursday, December 11, 2025

ट्रेन पकड़ने प्रेमी के साथ पहुँची महिला, पति आया तीनो में घमासान का वीडियो वायरल

Published on

spot_img

ट्रेन पकड़ने प्रेमी के साथ पहुँची महिला, पति आया तीनो में घमासान का वीडियो वायरल

पटना जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर 9 पर बुधवार शाम एक अप्रत्याशित नजारा देखने को मिला, जब एक महिला सिपाही अपने कथित प्रेमी के साथ ट्रेन पकड़ने पहुंची, लेकिन वहां अचानक उसके पति के आ जाने से स्थिति तनावपूर्ण हो गई. यह घटना शाम करीब 7 बजे की है, जब महिला की ट्रेन पकड़कर जाने की थी, परंतु पति के सामने आ जाने से मामला कहासुनी और हाथापाई तक पहुंच गया।

पति के आ जाने के बाद प्लेटफॉर्म पर ही हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा. लोगों को समझ ही नहीं आया कि क्या हुआ. बाद में पता चला कि पति अपनी पत्नी और उसके आशिक को लेकर चिल्ला रहा है.

वीडियो????

https://x.com/Jenni15011/status/1851903664597746047?t=q7CSsshCkT-FZKNjznAH5Q&s=19

घटना में शामिल महिला बिहार पुलिस में कार्यरत बताई जा रही है. वह कॉन्स्टेबल है. वहीं, उसका पति CRPF में तैनात है. पति के अनुसार. पति ने बताया कि वह पिछले एक महीने से अपनी पत्नी की तलाश में था. वह एक महीने से गायब थी. बहुत दिनों से दोनों एक दूसरे से मिले नहीं थी. तभी पति को अचानक जानकारी मिली कि उसकी पत्नी पटना जंक्शन पर है तो वह भागते हुए आ गया. तभी पता चला कि उसकी पत्नी अपने प्रेमी के साथ कहीं जा रही थी. इसके बाद तीनों के बीच बवाल हो गया.

वायरल हो रहा मारपीट का वीडियो

बुधवार को पति को सूचना मिली कि उसकी पत्नी पटना जंक्शन पर है, जिसके बाद वह उसे ढूंढ़ते हुए प्लेटफॉर्म पर पहुंचा. वहीं उसने देखा कि उसकी पत्नी किसी अन्य व्यक्ति के साथ प्लेटफॉर्म पर मौजूद है. इस नजारे को देखते ही पति ने उससे सवाल-जवाब शुरू कर दिया, लेकिन महिला ने इस दौरान कोई जवाब नहीं दिया, जिससे स्थिति और तनावपूर्ण हो गई।
प्रेमी को देख पति ने की पूछताछ, फिर बढ़ा विवाद

पति के मुताबिक, उसकी पत्नी का प्रेमी भी वहां मौजूद था और पति के आते ही पत्नी उससे दूर हटने लगी. दूसरी ओर, महिला का साथी वहां से भागने का प्रयास करने लगा. इस हाईवोल्टेज ड्रामे के बीच पति और पत्नी की कहासुनी होती रही. आखिरकार, विवाद को खत्म करते हुए दोनों ने ट्रेन पकड़ ली, जबकि तीसरा व्यक्ति वहां से चुपचाप निकल गया

Latest articles

संसद के शीतकालीन सत्र में गरमाई राजनीति: लोकसभा में चुनाव सुधारों पर बहस, राज्यसभा में ‘वंदे मातरम्’ पर टकराव

संसद के शीतकालीन सत्र में गरमाई राजनीति: लोकसभा में चुनाव सुधारों पर बहस, राज्यसभा...

हिंदूवादी संगठनों का हंगामा: सुलभ शौचालय पर लगाए ‘बाबर’ के पोस्टर

हिंदूवादी संगठनों का हंगामा: सुलभ शौचालय पर लगाए ‘बाबर’ के पोस्टर जबलपुर। हिंदूवादी संगठन के...

खजुराहो मे हुई कैबिनेट की बैठक में सागर लोकसभा क्षेत्र को 4 सौगातें, CM का आभार माना

खजुराहो मे हुई कैबिनेट की बैठक में सागर लोकसभा क्षेत्र को मिली विकास की...

More like this

हिंदूवादी संगठनों का हंगामा: सुलभ शौचालय पर लगाए ‘बाबर’ के पोस्टर

हिंदूवादी संगठनों का हंगामा: सुलभ शौचालय पर लगाए ‘बाबर’ के पोस्टर जबलपुर। हिंदूवादी संगठन के...

खजुराहो मे हुई कैबिनेट की बैठक में सागर लोकसभा क्षेत्र को 4 सौगातें, CM का आभार माना

खजुराहो मे हुई कैबिनेट की बैठक में सागर लोकसभा क्षेत्र को मिली विकास की...