ट्रैक्टर-ट्रॉली और मसूर चोरी का मामला : तीन गिरफ्तार, 7.5 लाख की संपत्ति बरामद

ट्रैक्टर-ट्रॉली और मसूर चोरी का मामला : तीन गिरफ्तार, 7.5 लाख की संपत्ति बरामद

 

ट्रेक्टर ट्राली और लोड मसूर चोरी करने वाले तीन आरोपियो को थाना सानौधा पुलिस ने किया गिरफ्तार 7 लाख 50 हजार रूपए की चोरी की सम्पति बरामद 

सागर। फरियादी अंकित जैन पिता जयकुमार जैन उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम सानौधा ने थाना पर उपस्थित आकर रिपोर्ट किया कि दिनांक 24/11/2024 की रात्री में मैंने अपना ट्रेक्टर क्र MP 15 ZJ 5261 मय ट्राली के जिसमे करीब 30 क्विंटल मसूर लोड थी घर के बाहर खड़ा कर दिया था। दिनांक 25/11/2024 के सुबह करीब 05:00 बजे उठकर देखा तो अज्ञात चोर ट्रेक्टर ट्राली एवं 30 क्विंटल मसूर कुल कीमती सात लाख पचास हजार रूपये के चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 382/24 धारा 303 (2) बीएनएस कायम किया गया था।

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री विकाश कुमार शाहवाल को संपूर्ण घटना क्रम से अवगत करवाया गया ।

पुलिस अधीक्षक द्वारा आरोपियो की गिरफ्तारी एवं चोरी गए ट्रैक्टर को मसूर सहित बरामद करने हेतु निर्देशित किया गया था।

पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बीना संजीव उईके, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर लोकेश सिन्हा एवं एसडीओपी रहली प्रकाश मिश्रा के निर्देशन में आरोपियो एवं चोरी गए ट्रेक्टर की तलाश हेतु सभी तरह के प्रयास किए गए एवं मुखबिर तंत्र को भी अधिक सक्रिय किया जाकर टीम बनाकर पातासाजी के दौरान सूचना प्राप्त हुई कि आरोपियो द्वारा ट्रेक्टर ट्राली को रौन थाना गढ़ाकोटा के पास पलटा दिया है एवं छोड़ कर भाग गये है। ग्राम रौन से ट्रेक्टर ट्राली एवं मसूर की बोरिया जप्त की गई। आरोपियो द्वारा फरियादी के घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे भी तोड दिये गये थे आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु घटना स्थल के आस पास एवं सानौधा से गढाकोटा के बीच पड़ने वाले ढ़ाबो एवं पेट्रोल पंप आदि के सीसीटीवी कैमरे चैक किये गये। इसी क्रम में नयाखेडा आपचंद के पास इंडियन ढाबा के सीसीटीवी कैमरे में संदेही ट्रेक्टर ट्राली ले जाते हुये मिले परन्तु फुटेज बहुत धुंधले होने से स्पष्ट पहचान नहीं हो पा रही थी पुलिस टीमों द्वारा लगातार धुंधले फुटेज से पहचान हेतु लगातार प्रयास किए जाने के परिणाम स्वरूप संदेहियो में से एक की पहचान टक्कल उर्फ सरताज अली निवासी सानौधा के रूप में हुई। जिसे दस्तयाब कर पूंछतांछ की गई जिसने अपने साथियो के नाम जफर अली एवं अभिषेक अहिरवार निवासियान सानौधा के बताये। दिनांक 29/11/2024 को आरोपीगण टक्कल उर्फ सरताज अली पिता मुख्तार अली उम्र 32 वर्ष, जफर अली पिता अकबर अली उम्र 26 वर्ष एवं अभिषेक अहिरवार पिता प्रकाश अहिरवार उम्र 22 वर्ष निवासियान सानौधा को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है। प्रकरण में आरोपी जफर अली एक आदतन अपराधी है इसके विरूद्ध पूर्व से दो अपराध घर में घुसकर मारपीट, छेड़छाड़, आगजनी एंव जान से मारने की धमकी के अपराध क्रमांक 51/2021 धारा 294,354,452,506 ता.हि. एवं अपराध क्रमांक 244/2021 धारा 294,323,436,452,506,34 ता. हि. थाना सानौधा पर पंजीबद्ध है। आरोपियो से जिले में अन्य चोरियो के संबंध में पूंछतांछ करने हेतु समस्त थाना प्रभारियो को सूचना दी गई है।

उक्त कार्यवाही में निरी भरत सिंह ठाकुर थाना प्रभारी सानौधा, उनि बालाराम छारी, सउनि जय सिंह ठाकुर, प्र.आर. उमेश तिवारी, आर प्रवीण जाट, जगदीश सिंह, प्रदीप नामदेव, अरुण डोडवा, सुनील वर्मा, सलोनी प्रजापति, दिपांशू दुबे की भूमिका सराहनीय रही। जिन्हे श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पुरुस्कृत करने की घोषणा की गई है।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top