पेंच टाइगर रिजर्व में मृत मिला टाइगर,जांच रिपोर्ट में होगा मौत का खुलासा

MP : पेंच टाइगर रिजर्व में मृत मिला टाइगर,जांच रिपोर्ट में होगा मौत का खुलासा

सिवनी जिले के पेंच टाइगर रिजर्व स्थित बफर जोन के पास संदिग्ध हालत में चार माह का नर बाघ शावक मिला, जिसे रविवार की देर रात पोस्टमार्टम के लिए जबलपुर लाया गया। पेंच टाइगर रिजर्व के कर्मचारी मृत शावक को लेकर स्कूल ऑफ वाइल्डलाइफ फॉरेंसिक एंड हेल्थ, वेटरिनरी यूनिवर्सिटी पहुंचे।

वाइल्डलाइफ की डायरेक्टर डॉक्टर शोभा जावरे ने बताया कि उनके पास रविवार की रात पेंच टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर रजनीश सिंह का फोन आया था कि उन्हें बफर जोन के पास चार माह का बाघ शावक मृत मिला है। शावक के शरीर में किसी भी प्रकार के चोट के निशान नहीं मिले।

डॉ. शोभा जावरे के मुताबिक, बाघ के सभी अंग सही सलामत हैं, लेकिन पोस्टमार्टम के बाद ही मौत की असल वजह पता लगेगी। फिलहाल, डॉक्टरों की टीम ने सोमवार दोपहर को 4 माह के शावक का पोस्टमार्टम किया और अब रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।

पोस्टमार्टम के बाद खुलेगी मौत की गुत्थी

डॉ. जावरे ने बताया कि नर बाघ का वजन 15 से 20 किलो के आसपास है। शावक के सभी अंग सही सलामत हैं, कहीं कोई चोट और घाव के निशान भी नहीं हैं। हालांकि, पोस्टमार्टम करने के बाद ही इसकी मौत का वास्तविक कारण पता चलेगा। पोस्टमार्टम के बाद, इसे वैज्ञानिक दृष्टिकोण से स्टूडेंट्स की पढ़ाई के लिए उपयोग किया जाएगा।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top