मोटरसाईकिल लूट कर भागे अज्ञात तीन लडके को त्वरित कार्यवाही की जाकर किया गिरफ्तार
सागर। घटना विवरण-दिनाँक 24.11.2024 को फरियादी रामकुमार पिता मुन्नालाल रावत उम्र 24 साल नि० ग्राम पडरई थाना जैसीनगर सागर ने रिपोर्ट लेख कराई कि दिनाँक 23.11.2024 की रात के करीब 09.00 बजे की बात है मैं अपनी मोटरसाइकिल एचएफ डीलक्स MP09XA7922 से अपने फूफा राघवेन्द्र रावत उर्फ बडे पापा के लडके जगदीश के साथ अपने घर पडरई जा रहा था रास्ते मे बडी नदी राघव गार्डन के पास पहुँचा तो तीन अज्ञात लडके उम्र करीब 20-30 साल के बीच मेरी गाडी के सामने अचानक आए और हम लोगो को रोक लिया उनमे से एक लडका चाकू लिए था दो लडके कटर लिए थे तीनो ने मुझे व फूफा राघवेन्द्र व भाई जगदीश को पकडा और बोले कि कितने पैसे है तुम लोगो के पास और तीनो ने मेरे गाल पर चाटे मारे और चाकू अडाकर मेरी मोटरसाइकिल कीमती करीबन 60000 रूपये की छीन कर भाग गए। भागते समय वे तीनो बोल रहे थे कि अगर थाने रिपोर्ट करने गए तो जान से मार डालेगे। उन तीनो लडको को देखकर पहचान लूँगा बाईक के उजाले मे मैने उनके चेहरे देखे है की रिपोर्ट पर अपराध क 1305/2024 धारा 296,126 (2),309 (4),351 (3) बीएनएस का पंजीबद्ध किया गया।
दौरान विवेचना प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुये वरिष्ठ अधिकारियों के मार्ग-दर्शन में आवश्यक दिशा-निर्देश प्राप्त किये जाकर प्रभावी कार्यवाही करते हुये मुखविर की सूचना के आरोपी 01. अक्कू उर्फ आकाश पिता टीकाराम अहिरवार उम्र 21 साल नि० राजीवनगर वार्ड सागर 02. शुभम पिता गंगाराम प्रसाद अहिरवार उम्र 19 साल नि० भगतसिंह वार्ड सागर 03. जयपाल पिता ओमप्रकाश चढार उम्र 24 साल नि० भगतसिंह वार्ड सागर को दिनांक 26.11.2024 को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई जिसने अपराध करना स्वीकार किया तथा लूट की गई मोटरसाईकिल क MP09XA7922 कीमती 60000 रूपये की पेश करने पर जप्ती की जाकर आरोपी गण को गिरप्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया। आरोपी गण अपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति हैं जिनके विरूद्ध विभिन्न अपराधिक मामले पंजीबद्ध हैं जिनका विवरण निम्नानुसार है-
01. अक्कू उर्फ आकाश अहिरवार (कुल अपराध-05) 01.अप क 38/2021 धारा 13 जुआ एक्ट 02.अप क 638/2021 धारा 294,323,324,506 भादवि 03.अप क 445/2024 धारा 34 (1) आबकारी एक्ट 04.अप क 683/2024 धारा 294,323,506 भादवि 05. अप क 394/2024 धारा
02. शुभम अहिरवार (कुल अपराध-01) 01.अप क 873/2023 धारा 294,323,506,34 भादवि 03. जयपाल चढार (कुल अपराध-01) 01.अप क 622/2023 धारा 279,337 भादवि 134 एमव्ही एक्ट।
सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारियों के नाम-01. निरी. जसवंत
राजपूत थाना प्रभारी मोतीनगर 02. सउनि राकेश भट्ट 03. प्रआर 1302 अनिल प्रभाकर 03. प्रआर 756 राजेश लोधी 04.आर 1460 प्रेम कुमरे 05.आर 255 रोहित पाठक।