सागर में आर्मी भर्ती में पहुँचे हजारों युवा, सदर में समाजसेवी करा रहे सब को भोजन

आर्मी भर्ती में शामिल होने सागर पहुंचे हजारों युवाओं को खाने पीने की समस्याओं से जूझता देख, समाजसेवियों ने आगे आकर निशुल्क भोजन की व्यवस्था की

सागर। सागर की महार रेजीमेंट में आर्मी की भर्ती चल रही है इस भर्ती में सात राज्यों के युवा हजारों संख्या में शामिल हो रहे हैं, हजारों की संख्या में युवाओ के होने से उन्हें खाने पीने की समस्या से भी जूझना पड़ रहा है, युवाओं की परेशानी को देखते हुए सागर शहर के समाजसेवी आए हैं और उन्होंने मिलकर युवाओं के लिए निशुल्क भोजन की व्यवस्था की है।

सदर निवासी समाज सेवी गंगासागर केसरवानी ने जानकारी देते हुए बताया कि मैं मेरे साथी छुट्टन भइया और रंजीत राठौर, जगन्नाथ गुरैया अपने ऑफिस में बैठे थे, तभी बात सामने आई कि हजारों की संख्या में युवा हमारे शहर में आयोजित सेना में भर्ती में शामिल होने पहुंचे हैं,उनके लिए खाने-पीने की सही समय में उचित व्यवस्था नहीं हो रही है और हम लोगों ने तय किया इन युवाओं के लिए हम लोग भोजन उपलब्ध कराएंगे और सभी ने मिलकर सहयोग किया और लगभग प्रतिदिन 15 हजार से 20 हजार युवाओं को लिए दोनों टाइम का भोजन उपलब्ध करा रहे हैं। वही युवाओं ने भी समाजसेवियों का सेवा भाव देखकर उन्हें तहे दिल से धन्यवाद दिया है, समाजसेवी रंजीत राठौर ने बताया कि हम लोग निमित्त मात्र है सब व्यवस्था होती जा रही है सब राधा रानी की कृपा हैं।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top