सागर में चोरी गये 10 चक्का ट्रक को पुलिस में बरामद किया, आरोपी चंपत

सागर में चोरी गये 10 चक्का ट्रक को पुलिस में बरामद किया, आरोपी चंपत

 

सागर। सिटी कोतवाली में दर्ज अपराध क्रमांक/धाराः- (1) 403/2024 धारा 303(2) बीएनएस आरोपी का नामः अज्ञात

पुलिस ने बताया कि- घटना का विवरण:-दिनांक 26.10.2024 को फरियादी संजय कुमार जैन पिता कोमलचंद जैन उम्र 58 साल नि. नया बाजार पुरानी सब्जी मंडी थाना कोतवाली जिला सागर ने रिपोर्ट लेख करायी कि सूर्या ट्रान्सपोर्ट के सामने फरियादी का 10 चक्का ट्रक MP15 HA 1110 कीमती करीबन 06 लाख रूपया करीबन को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर अप.क्र.403/2024 धारा 303(2) BNS कायम कर अनुसंधान में लिया गया।

पुलिस अधीक्षक सागर  विकाश कुमार शाहवाल , अति. पुलिस अधीक्षक लोकेश कुमार सिन्हा एवं नगर पुलिस अधीक्षक  यश विजौरिया द्वारा उक्त प्रकरण को त्वरित संज्ञान लेते हुये तत्परता से कार्यवाही हेतु निर्देषित किया गया वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश दिशा निर्देश के पालन करते हुये जिले के मुखविरों को सक्रिय कर गंभीरता से चोरी गये 10 चक्का ट्रक की तलाश की गई लगातार टीम बनाकर पुलिस कंट्रोल रूम सागर में लगे सीसीटीवी से विभिन्न स्थानों से जाते हुए ट्रक को देखा गया जिससे यह अंदाजा लगाया गया कि ट्रक फोर लाइन से होते हुए या छतरपुर रोड से कहीं गया है इसी आधार पर इन्हीं रोड पर पुलिस टीमों द्वारा एवं मुख्य तंत्र को सक्रिय कर लगातार पताशाजी की गई जिसके परिणाम स्वरूप दिनांक 06.11.2024 को ग्राम कंदवा थाना बण्डा से उक्त चोरी गये 10 चक्का ट्रक MP15 HA 1110 कीमती करीबन 06 लाख रूपया को जप्त किया गया है। प्रकरण का अनुसंधान जारी होकर प्रकरण में अन्य साक्ष्यो के आधार पर अज्ञात आरोपी की शीघ्र पतासाजी की जाती है। प्रकरण का अनुसंधान जारी है। चोरी गये 10 चक्का ट्रक की पतारसी में थाना कोतवाली एवं अन्य पुलिस स्टाफ की महत्तपूर्ण भूमिका रही।

सराहनीय भूमिकाः-निरी. नवीन कुमार जैन थाना प्रभारी थाना कोतवाली, उनि. भूपेन्द्र विश्वकर्मा, उप निरीक्षक आर के एस चौहान प्रआर, सौरभ रैकवार, मुकेश कुमार, बृजेन्द्र कुमार, आरक्षक. अरविन्द अहिरवार, संतोष रैकवार, विनय अहिरवार, नीलेश चौधरी, का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top