नगर निगम ने शिविर में 70 वर्ष से अधिक उम्र के 195 बुजुर्ग नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए

नगर निगम ने शिविर में 70 वर्ष से अधिक उम्र के 195 बुजुर्ग नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए

सागर। शासन आदेश के परिपालन में नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री के निेर्देशानुसार शनिवार को पं मोतीलाल नेहरू स्कूल कटरा बाजार में 70 वर्ष से अधिक उम्र के ऐसे बुजुर्ग नागरिक जो अभी तक आयुष्मान कार्ड न बन पाने के कारण 5 लाख रुपए के निःशुल्क स्वास्थ्य लाभ से वंचित थे, उन सभी बुजुर्ग नागरिकों को आयुष्मान कार्ड का लाभ दिलाने हेतु नगर निगम द्वारा शनिवार को पं.मोतीलाल स्कूल कटरा बाजार में शिविर आयोजित किया गया जिसमें आसपास के सभी वार्डों के 195 बुजुर्ग नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए।
नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री ने प्रातः 11 बजे से पं.मोतीलाल स्कूल में आयोजित शिविर की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और शिविर में विभिन्न वार्डों से आने वाले 70 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिकों को बैठने के लिए कुर्सियां लगाने एवं पेयजल की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
निगमायुक्त ने निरीक्षण के दौरान योजना प्रभारी विक्रम जैन को निर्देश दिए कि नगर निगम सीमा क्षेत्र के सभी वार्डों के बुजुर्ग नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए अलग-अलग 10 स्थानों पर शिविर आयोजित किए जाएं, जिससे सभी वार्डों के बुजुर्ग नागरिकों को आयुष्मान कार्ड का लाभ सुगमता से मिल सके ।

इन स्थानों पर शिविर आयोजित किए जाएंगे

निगमायुक्त के निर्देशानुसार नगर निगम सीमा क्षेत्र में सभी वार्डों के बुजुर्ग नागरिकों को आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए शीघ्र ही 10 स्थानों पर शिविर आयोजित किए जाएंगे जिनमें 1. पंडित मोतीलाल नेहरू स्कूल कटरा बाजार 2. नगर पालिक निगम कार्यालय 3.स्मार्ट सिटी कार्यालय 4. गोपालगंज स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के नीचे 5. तिली चौराहा 6. तहसीली बरिया तिराहा के पास 7. राहतगढ़ बस स्टैंड के पास 8. भगवानगंज चौराहा के पास 9. धर्मश्री अंबेडकर वार्ड 10.मोती नगर चौराहा स्थित महाकवि पद्माकर सभागार परिसर में शिविर आयोजित किए जाएंगे जिनमें आसपास के सभी वार्डों के 70 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग नागरिकअपना आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिये आधार कार्ड, समग्र आई.डी.,एवं आधार से लिंक मोबाईल नम्बर साथ में लाकर उपस्थित हों ।
निगमायुक्त ने योजना प्रभारी को सभी शिविरों में आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के निर्देश दिये है, साथ ही उन्होंने सभी वार्डो के 70 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिकों से अनुरोध किया है कि शिविर में उपस्थित होकर आवश्यक दस्तावेज साथ में लाकर अपना आयुष्मान कार्ड बनवायें ।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top