अपहरण, हत्या एवं लूट की घटना के अन्तिम आरोपी को किया गिरफ्तार आरोपी के पास से लूटा मशरूका बरामद

अपहरण, हत्या एवं लूट की घटना के अन्तिम आरोपी को किया गिरफ्तार आरोपी के पास से लूटा मशरूका बरामद

सागर। दिनांक 17/10/24 को फरियादी नीलेश लोधी ने दिनांक 17.10.24 के सुबह करीब 5 बजे ग्राम नयागर नर्सरी के पास उसके पिता प्रहलाद सिंह लोधी पिता जगन्नाथ सिंह लोधी उम्र 61 साल निवासी ग्राम नयानगर के गुमने की रिपोर्ट पर गुमशुदा रिपोर्ट लेख की गई तलाश के दौरान थाना महाराजपुर क्षेत्र के ग्राम नेगुवा के जंगल में गुमशुदा का शव मिलने एवं हत्या का मामला होने से थाना महराजपुर द्वारा कार्यवाही की जाकर थाना गौरझामर में आरोपी सरमन लोधी एवं टिक्कू उर्फ टीकाराम लोधी व अन्य के विरूद्ध अपराध क्रमांक 286/24 धारा 103 (1), 104(1),309 (6), 3(5) बी.एन.एस. पंजीवद्ध कर विवेचना में लिया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को घटना से अवगत करवाया गया जिस पर पुलिस अधीक्षक सागर विकाश कुमार शाहवाल द्वारा शीघ्रता से आरोपियों की तलाश कर गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया

गिरफ्तारी हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर श्री लोकेश कुमार सिन्हा एसडीओ पी देवरी श्री शशिकान्त सरयाम के निर्देशन में टीम बनाकर एवं मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर थाना प्रभारी गौरझामर के नेतृत्व में समस्त प्रकार के प्रयास करते हुए लगातार तलाश के दौरान पूर्व में आरोपी बृजेश मेहरा, रीतेश उर्फ नीतेश लोधी, सरमन लोधी एवं टिक्कू उर्फ टीकाराम लोधी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया था जहां से चारों आरोपियों को जेल भेजा गया। आरोपियों से पूछताछ के दौरान यह बात सामने आई थी कि पुरानी चुनावी रंजीस को लेकर आरोपीयान

1. सरमन लोधी 02. टिक्कू उर्फ टीकाराम लोधी 03. रीतेश उर्फ नीतेश लोधी, 04. अरविंद चौहान एवं गाड़ी चालक 05. बृजेश मेहरा के साथ मिलकर दिनांक 17/10/24 को प्रहलाद लोधी का मुह, हाथ पैर बांधकर ग्राम नयानगर से तूफान गाड़ी से अपहरण कर महारापुर क्षेत्र के ग्राम नेगुवा के सूनसान जंगल में ले जाकर, प्रहलाद लोधी की सोने की चैन छीनकर वैरहमी से लाठी, पत्थरो, चाकू से मारपीट कर हत्या करना व सभी आरोपी मौके फरार होना बताया। मामले का फरार आरोपी अरविन्द सिंह चौहान एक माह से फरार था। जिसे तकनीकि स्तर से प्रयास कर आरोपी अरविन्द्र चौहान पिता मंगल सिंह चौहान उम्र 50 साल निवासी बरोदिया रैन थाना पाली जिला ललितपुर (उ.प्र.) को बंगरिया बस स्टेण्ड (पाली) से पकड़कर अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गयी तो उक्त पूर्व में गिरफ्तारशुदा आरोपीगणों के साथ लूट कर हत्या कारित करने की घटना स्वीकार किया । आरोपी अरविन्द सिंह चौहान से लूट की गई सोने की अंगुठी बरामद की गई। आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया गया।

आरोपियों की पताशाजी एवं गिरफ्तार करने की कार्यवाही में थाना प्रभारी गौरझामर श्री हरिराम मानकर, सउनि खिलान सिंह, सउनि चन्द्रभान पाण्डेय, प्र.आर. प्र.आर. 597 उमाकांत मिश्रा, प्र.आर. 960 सुधीर रिछारिया, प्र.आर. 951 अनिल कन्नौजिया, प्र.आर. 1595 माखन भटेरिया, आर. 1794 आदित्य, आर. 1810 मुकेश पटेल,, आर 1642 दीपेश, आर. 482 दुर्गेश, आर. 101 नीतू आर. 123 अरूण, आर.208 प्रमोद, आर. 285 रवि दुबे, म.आर. 184 सायमा खान, साइबर सेल प्र.आर.क्र.398 सौरभ का सराहनीय योगदान रहा है।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top