होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी

शराब पीने के लिए पैसे मांगे जो मना करने पर मारपीट करने वाले आरोपी को किया गया गिरफ्तार

शराब पीने के लिए पैसे मांगे जो मना करने पर मारपीट करने वाले आरोपी को किया गया गिरफ्तार सागर। घटना विवरण-दिनाँक 06.11.2024 ...

विज्ञापन

Published on:

| खबर का असर

शराब पीने के लिए पैसे मांगे जो मना करने पर मारपीट करने वाले आरोपी को किया गया गिरफ्तार

सागर। घटना विवरण-दिनाँक 06.11.2024 फरियादी रमेश छत्तानी पिता प्रेमचंद छत्तानी उम्र 61साल निवासी साहू धर्मशाला के पीछे शास्त्री वार्ड ने रिपोर्ट लेख कराई कि दिनांक 05.11.24 को मेरा और अजय छाबडिया, नीरज छाबडिया से वातावरण हो गया था जो मैं उसके घर जाकर समझा कर अपने घर आ गया था सो रहा था कि करीब 11.00 बजे रात को अजय छाबडिया और नीरज छाबडिया मेरे घर आये और दरवाजा खुलवाया तो मै बाहर आ गया तो अजय छाबडिया बोला कि मुझे शराब पीने के लिए 500 / रूपयो दो, मैने पैसा देने से मना कर दिया तो दोनो मुझे गंदी गालिया देने लगे और नीरज छाबडिया ने मुझे पकड लिया और अजय छावडिया ने पत्थर मारा जो मेरे सिर मे दाहिने तरफ लगा खून निकलने लगा नीरज लात घूसो से मारपीट किया जिससे मुझे घुटना व पीठ में मूँदी चोट आई। जाते समय दोनो कह रहे थे कि रिपोर्ट करने गये तो जान से खत्म कर देने की धमकी देते हुये भाग गये थे की रिपोर्ट पर अपराध क अपराध क 1242/2024 धारा 119 (1), 296,115 (2), 351(3) 3(5) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। दौरान विवेचना प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुये वरिष्ठ अधिकारियों के

RNVLive

मार्ग-दर्शन में आवश्यक दिशा-निर्देश प्राप्त किये जाकर प्रभावी कार्यवाही करते हुये मुखविर की सूचना के आरोपी 01. अजय पिता रामचंद्र छाबाडिया उम्र 55 साल 02. नीरज पिता विजय कुमार छाबाडिया उम्र 35 साल दोनो नि० शास्त्री वार्ड सागर को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई जिसने अपराध करना स्वीकार किया जो आरोपी को गिरप्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।

सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी / कर्मचारियों के नाम-01.निरी.

RNVLive

जसवंत राजपूत थाना प्रभारी मोतीनगर 02. सउनि गोकल पाण्डेय 03. प्रआर 1353 अरूण मिश्रा 04. प्रआर 33 प्रमोद बागरी 05. आर 1447 विनय कुमार।

Total Visitors

6187592